वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा व्हाट्सएप्प पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का फेसबुक रील भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार


वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा व्हाट्सएप्प पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का फेसबुक रील भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक चौक के कुशल नेतृत्व में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा दिनांक 04.10.2025 को थाना चौक पर पंजीकृत मु0अ0सं0-124/2025 अंतर्गत धारा-196 (1)(a)/197(1)(d)/298/299/302 BNS व 67 IT Act से सम्बन्धित थाना चौक क्षेत्र के बनारस व्यापार मण्डल के व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ दुर्गा से सम्बन्धित आपत्तिजनक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले फेसबुक रील भेजने से सम्बन्धित अभियुक्त मो० दिलशाद पुत्र मो० अख्तर निवासी सीके 47/16-ए, सराय हडहा थाना चौक कमि० वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष को दालमण्डी थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 04.10.2025 को गिरफ्तार किया गया। आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः-दिनांक 02.10.2025 को आवेदिका द्वारा बनारस व्यापार मण्डल के व्हाट्सएप्प ग्रुप में माँ दुर्गा से सम्बन्धित आपत्तिजनक व सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाले फेसबुक रील भेजने के सम्बन्ध में थाना चौक पर मु0अ0सं0-124/2025 अंतर्गत धारा 196 (1) (a)/197(1)(d)/298/299/302 BNS व 67 IT Act पंजीकृत कराया गया था।
अभियुक्त का विवरण:- मो० दिलशाद पुत्र मो० अख्तर निवासी सीके 47/16-ए, सराय हड़हा थाना चौक कमि० वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष।
गिरफ्तारी/सराहनीय कार्य करने वाली टीमः -
1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 प्रकाश सिंह चौहान थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 यशवन्त सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 अरविन्द कुमार यादव थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 दिलीप कुमार सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस द्वारा व्हाट्सएप्प पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का फेसबुक रील भेजने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा स्वंय के पति को लोहे के बट्टे से सिर पर प्रहार करके हत्या करने वाली अभियुक्ता को मय आला कत्ल लोहे का बट्टे के साथ किया गिरफ्तार
