वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से की गई मारपीट के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
वाराणसी थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा जान से मारने की नियत से की गई मारपीट के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
आज दिनांक 26.10.2025 को थाना बड़ागाँव पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर पंचकोशी रोड, हरहुआ चौराहा के पास से मु0अ0सं0 0449/2025, धारा 109(1), 352, 351(2), 122(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त बिहारी लाल यादव पुत्र कन्हैया लाल यादव निवासी भगतुपुर, थाना बड़ागाँव, जनपद वाराणसी (उम्र लगभग 51 वर्ष) को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 16.10.2025 को ग्राम भगतुपुर में मामूली कहासुनी के दौरान अभियुक्त द्वारा अपने ही पट्टीदार सत्यवान यादव पुत्र मेवालाल यादव को लाठी-डंडे से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था।
वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही थी, जिसके क्रम में आज अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नमो घाट पर गाडी खडी करने को लेकर विवाद करने वाले 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
