•   Sunday, 28 Sep, 2025
Varanasi Police Station Rajatalab arrested one accused Bhim Yadav for assault

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस ने मारपीट करने वाले 1 नफर अभियुक्त भीम यादव को किया गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना राजातालाब पुलिस ने मारपीट करने वाले 1 नफर अभियुक्त भीम यादव को किया गिरफ्तार

आज दिनांक 28.09.2025 को थाना राजातालाब पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर ग्राम पचाई के पास से मु0अ0सं0 0222/2025, धारा 3(5), 115(2), 352, 351(2), 110, 305A, 109, 317(2) बी.एन.एस से संबंधित अभियुक्त भीम यादव पुत्र रामजियावन यादव, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम मरूई, थाना राजातालाब, वाराणसी, हाल पता ग्राम पचाई, थाना राजातालाब, वाराणसी को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

उक्त मुकदमे में दिनांक 26.09.2025 को अभियुक्त सत्यम यादव तथा दिनांक 27.09.2025 को अभियुक्त राम सुंदर यादव, उम्र 25 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

घटना का विवरण:
दिनांक 24.09.2025 को वादी संदीप सिंह ने थाना स्थानीय पर तहरीर दी कि उनके पिता राकेश सिंह के साथ अभियुक्तगण ने गंभीर हिंसक व्यवहार किया। अभियुक्तगण ने राकेश सिंह को गालियाँ दीं, जान से मारने की धमकी दी तथा रॉड और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिससे वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है। साथ ही अभियुक्तगण द्वारा वादी के दुकान से ₹3600/- नकद भी ले लिया गया। इस मामले में वादी की तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया।
 
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन
कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- प्रदीप पाठक..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)