वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 3 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 52 अदद ताश के पत्ते व 1480/- रु. नगदी बरामद
वाराणसी थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा सार्वजनिक स्थान पर बाजी लगाकर जुआ खेल रहे कुल 3 जुआरी गिरफ्तार, मौके से 52 अदद ताश के पत्ते व 1480/- रु. नगदी बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त कैण्ट के कुशल नेतृत्व में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर दिनांक 15.01.2026 समय 19.45 बजे ग्राम अनौली में मजार के पास जुआ खेल रहे अभियुक्तगण 1. लल्लन पुत्र शुकला राजभर निवासी अनौली राजभर बस्ती थाना लालपुर पाण्डेयपुर जिला वाराणसी 2. पप्पू पटेल पुत्र सुभाष पटेल निवासी अनौली थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी 3. कल्लू पुत्र स्व० जिगार निवासी छोटालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी गिरफ्तार किया गया। मौके से कुल 52 अदद ताश के पत्ते व कुल 1480/- रु. नगदी बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर पर मु0अ0सं0-20/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. लल्लन पुत्र शुकला राजभर निवासी अनौली राजभर बस्ती थाना लालपुर पाण्डेयपुर जिला वाराणसी उम्र 25 वर्ष 2. पप्पू पटेल पुत्र सुभाष पटेल निवासी अनौली थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र 35 वर्ष
3. कल्लू पुत्र स्व० जिगार निवासी छोटालालपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी उम्र करीब 38 वर्ष।
आपराधिक इतिहास -
मु0अ0स0 20/2026 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
बरामदगी का विवरण-
कुल 52 अदद ताश के पत्ते, कुल 1480/- रु. नकद ।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
ग्राम अनौली में मजार के पास से, दिनांक 15.01.2026 समय 19.45 बजे ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, उ0नि0 प्रवीण सचान, उ0नि0 महेश मिश्रा, उ०नि० अरूण कुमार, का0 अमरेश कुमार, का० आशुतोष सिंह, का0 दिलीप थाना लालपुर पाण्डेयपुर कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- विश्वजीत जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने वाले 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बने जनता की नजर में हीरो, आम जनमानस संवाद की बड़ी सफलता: 9670705555 पर प्राप्त सूचनाओं पर 8 दिनों में 100 निर्णायक कार्रवाहियां
