•   Saturday, 17 Jan, 2026
Theft incident uncovered by Varanasi police team of Rohaniya police station 3 accused including neighbour involved in the incident arrested stolen jewellery estimated to be worth around Rs 10 lakh and the axe used in the incident recovered.

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण, घटना में शामिल पड़ोसी समेत कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख व घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण, घटना में शामिल पड़ोसी समेत कुल 3 अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी के आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख व घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह” के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 344/2025 धारा 305 (a) बीएनएस व बढ़ोत्तरी धारा 331(4), 317(2) बी0एन0एस0 का अनावरण करते हुए अभियुक्तगण 1. अक्षय कुमार श्रीवास्तव उर्फ कुन्दन पुत्र स्व अनिल कुमार श्रीवास्तव पता जमीन बैरवन बसन्तपट्टी थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी 2. अनुपम मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा पता ग्राम बैरवन थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी 3. आदित्य विश्वकर्मा उर्फ कट्टू पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा पता बैरवन थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 16.01.2026 समय 02.00 बजे AM मोहनसराय अण्डरपास से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से चोरी के आभूषण अनुमानित कीमत लगभग 10 लाख व घटना में प्रयुक्त सब्बल बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के आधार थाना रोहनिया द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण -

दिनांक 21.11.2025 को वादी मुकदमा ने तहरीर दिया कि दिनांक 11.11.2025 को मै अपने पूरे परिवार के साथ पुणे गया हुआ था, दिनांक 17.11.2025 को मेरे पड़ोसी अक्षय कुमार श्रीवास्तव उर्फ कुन्दन के द्वारा घर में चोरी होने की सूचना दी गयी। दिनांक 19.11.2025 को मै पूरे परिवार के साथ घर वापस आया तो घर का ताला टूटा हुआ था और आलमारी मे रखे हुए जेवरात तथा नकदी लगभग 30,000 रु० चोरी हो गया था, जिसके आधार पर थाना रोहनिया में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ.नि. पवन कुमार द्वारा सम्पादित की जा रही है।

पूछताछ का विवरण-

पूछताछ करने पर अभियुक्तगण ने बताया कि हमें पता था कि वादी का परिवार पुणे गया हुआ है और घर में घुसकर चोरी करने का अच्छा मौका है। हम तीनों लोगों ने मिलकर दिनांक 14.11.2025 को चोरी की योजना बनायी तथा 14.11.2025 की रात में अक्षय कमार श्रीवास्तव अपने छत के सहारे अपने पडोसी के घर में कूदकर दरवाजे का ताला सब्बल से तोड़कर घर में घुसकर गोदरेज आलमारी का लाक तोड़कर जेवरात व नगदी चोरी कर लिये। चोरी करने के उपरान्त नगद पैसे को रात में ही तीनों लोगो द्वारा आपस में बाट लिया गया तथा घटना में कारित करने वालें सब्बल को झाड़ी में फेंक दिये थे। 
अगले दिन कुछ जेवरात को ले जाकर मोहनसराय हाईवे पर चलते फिरते ट्रक ड्राइवरों को बेच दिया और जिससे प्राप्त 64,000 रुपये को आपस में बाँटकर अपने शौक पूरा किये। 
अभियुक्त अक्षय कुमार श्रीवास्तव उर्फ कुन्दन द्वारा दिनांक 17.11.2025 को झूठी कहानी बनाते हुए वादी मुकदमा को जरिए दूरभाष सूचना दिया गया कि आपके घर में आज दिनांक 17.11.2025 को दोपहर में चोरी कर लिया गया है और विडियो काल कर खुद घर में छत के सहारे प्रवेश कर वादी मुकदमा को दिखाता है कि आपके घर में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है ताकि वादी मुकदमा को अभियुक्त अक्षय कुमार श्रीवास्तव के ऊपर शक न हों। पुनः आज बचे हुए जेवरात को बेचने निकले थे कि पकड़ लिये गये।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-

1. अक्षय कुमार श्रीवास्तव उर्फ कुन्दन पुत्र स्व अनिल कुमार श्रीवास्तव पता जमीन बैरवन बसन्तपट्टी थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

2. अनुपम मिश्रा उर्फ छोटू पुत्र दिनेश चन्द्र मिश्रा पता ग्राम बैरवन थाना रोहनियां कमिश्नरेट उम्र करीब 24 वर्ष।

3. आदित्य विश्वकर्मा उर्फ कट्टू पुत्र सुनील कुमार विश्वकर्मा पता बैरवन थाना रोहनियां कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

बरामदगी का विवरण-

कुल 2 अदद कंगन, एक अदद कटा हुआ कंगन, एक झुमका, एक लाकेट पीली धातु के तथा एक जोडी पायल बड़ा, एक जोड़ी पायल छोटा, एक जोड़ी कंगन, 5 अदद बिछिया, एक अदद सिक्का सफेद धातु के तथा घटना में प्रयुक्त सब्बल ।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान –

दिनांक 16.01.2026 समय 02.00 बजे AM मोहनसराय अण्डरपास से।

अभियुक्तगण का आपराधिक इतिहास-

मु०अ०स० - 344/2025 धारा 305 (ए),331(4), 317 (2) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह, उ0नि0 पवन कुमार, उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह, हे०का० अखिलेश कुमार, का0 रानू कुमार, का० संतोष कुमार, का० नागेन्द्र गुप्ता थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- प्रदीप पाठक..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)