वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने वाले 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने वाले 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर के कुशल नेतृत्व में थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 16.01.2026 को 02 अभियुक्तगण 01-हेमन्त उर्फ बाबू यादव पुत्र विनोद यादव निवासी के 46/133 हरतीरथ पोखरा थाना कोतवाली जिला वाराणसी उम्र 34 वर्ष, 02-फैजान पुत्र फारूख निवासी कतुवापुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 19 वर्ष को बलुवावीर प्राथमिक विद्यालय थाना आदमपुर से गिरफ्तार किया गया।
उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना आदमपुर पर मु0अ0सं0-017/2026 धारा-333,190,115(2),351(2),352,304 (2) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरणः- आवेदक द्वारा दिनांक 15/01/2026 को हेमंत उर्फ बाबू यादव S/O विनोद यादव निवासी K 46/133 हरतिरथ पोखरा विशाल यादव S/O प्रमोद यादव निवासी मैदागिन, फैजान S/O फारूक निवसी कलुवापुरा, आशू यादव S/O गोपाल यादव निवासी विश्वेश्रगंज, गोलू यादव S/O शिवनाथ यादव निवासी हनुमान फाटक व 3-4 अन्य लोगों द्वारा घर में घुस कर मारपीट व गाली गलौज, जान से मारने की धमकी व घर की महिलाओं से साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किए जाने व जेब से 2000/- रुपये निकाल लेने के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। उक्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर द्वारा मुकदमा पंजीकृत करते हुए अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया था। दिनांक 16.01.2026 को थाना आदमपुर पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें से संबंधित 02 अभियुक्तगण 01-हेमन्त उर्फ बाबू यादव पुत्र विनोद यादव निवासी के 46/133 हरतीरथ पोखरा थाना कोतवाली जिला वाराणसी उम्र 34 वर्ष, 02-फैजान पुत्र फारूख निवासी कलुवापुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 19 वर्ष को बलुवावीर प्राथमिक विद्यालय थाना आदमपुर से गिरफ्तार किया गया।
विवरण पूछतांछ – अभियुक्तगण पूछताछ पर बता रहे है कि कल रात को हम लोगो में आवेदक के घर में घुसकर मारपीट की थी तथा उसके जेब से 2000/- रूपये निकाल लिये थे जिसमे से 980/- रूपया हम लोगो ने खाने पीने में खर्च कर दिये है तथा 1020/- रूपयो को आपस मे बाँट लिया था। हम लोगो से गलती हो गयी हमें माफ कर दीजिए
सम्बन्धित अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0-017/2026 धारा-333,190,115 (2), 351(2),352,304(2) बीएनएस बढोत्तरी धारा 317 (2) बीएनएस थाना आदमपुर कमि० वाराणसी।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरणः -
1- हेमन्त उर्फ बाबू यादव पुत्र विनोद यादव निवासी के 46/133 हरतीरथ पोखरा थाना कोतवाली जिला वाराणसी उम्र 34 वर्ष ।
2- फैजान पुत्र फारूख निवासी कतुवापुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 19 वर्ष
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक-16.01.2026 को, स्थान- बलुवाबीर प्राथमिक विद्यालय थाना आदमपुर
बरामदगी का विवरणः- 1020/- रूपये ।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः -
1. विमल कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उप निरीक्षक भृगुपति त्रिपाठी चौकी प्रभारी मच्छोदरी, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उप निरीक्षक सौरभ कुमार, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उप निरीक्षक बलिराम यादव, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. उप निरीक्षक अखिल सिह, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
6. उप निरीक्षक रमाकान्त यादव, थाना आदमपुर कमिश्नरेट वाराणसी।
7. मुख्य आरक्षी राजीव यादव थाना आदमपुर कमिश्ररेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा घर में घुसकर मारपीट, जान से मारने की धमकी व गाली गलौज करने वाले 2 अभियुक्तगण को किया गिरफ्तार
पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल बने जनता की नजर में हीरो, आम जनमानस संवाद की बड़ी सफलता: 9670705555 पर प्राप्त सूचनाओं पर 8 दिनों में 100 निर्णायक कार्रवाहियां
