•   Monday, 25 Aug, 2025
Two interstate arms smugglers arrested by Lanka Police Station Varanasi. One 0.32 bore pistol with m

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लंका पुलिस द्वारा 02 नफर अंतर्राज्यीय असलहा तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद पिस्टल 0.32 बोर मय मैगजीन व एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर व एक अदद तमंचा 0.315 बोर बरामद

 
पुलिस आयुक्त कमिश्नरट वाराणसी द्वारा गम्भीर अपराधों की रोकथाम हेतु दिये गये निर्देशों के अनुपालन में पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में व अपर पुलिस उपायुक्त, काशी जोन, कमिश्नरेट वाराणसी व सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी लंका के कुशल नेतृत्व में दिनांक 24.08.2025 को थाना लंका पुलिस टीम द्वारा "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत सघन चेकिंग के दौरान कार सवार 02 व्यक्तियों 1. हिमांशु मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी नारायणपुर काजीसराय थाना बड़ागाँव जिला वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष, 2. प्रशान्त सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी कोईरीपुर खुर्द थाना बड़ागाँव उम्र करीब 30 वर्ष को अवैध असलहों के साथ नुआंव अन्डर पास से तारापुर टिकरी की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 500 मीटर आगे बायें साईड के पास से हिरासत में लिया गया जिनसे उक्त असलहों से सम्बन्धित लाइसेंस मांगा गया, परन्तु प्रस्तुत नहीं कर सके। पकड़े गये व्यक्तियों को कारण गिरफ्तारी बताते हुए गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लंका में अभियोग पंजीकृत करते हुए आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः-

दिनांक 23/24.08.2025 को थाना लंका पुलिस द्वारा "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। लंका पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग के दौरान नुआंव अन्डर पास से तारापुर टिकरी की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 500 मीटर आगे बायें साईड के पास खड़े एक चार पहिया वाहन होण्डा अमेज UP 65 EZ 7874 खड़ी मिली जिसके पास पहुँचकर गाड़ी का गेट खुलवाया गया जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति बैठे थे दोनो व्यक्तियो का नाम पता पूछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर, एक अदद पिस्टल SCR 10.09 0.32 बोर मय मैगजीन, एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर बरामद हुआ। बरामद तमंचे को रखने का कागजात तलब किया गया तो नहीं दिखा सके। पकड़े गये दोनों व्यक्तियों के पास से बरामद अवैध असलहा जुर्म धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अपराध है जिसका बोध कराते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को हिरासत पुलिस लिया गया।

पछताछ विवरण- पकड़े गये व्यक्तियों द्वारा संयुक्त रुप से अपनी गलती की माँफी मांगते हुए बता रहे है कि हम दोनों बिहार से असलहा खरीदकर लाते है तथा वाराणसी में ग्राहक की तलाश कर बेच देते है उसी से मिले मुनाफे से हम दोनो का खर्च चलता है।

पंजीकृत अभियोग का विवरण -

1.

मु0अ0सं0-0333/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमिश्ररेट वाराणसी।

2. मु0अ0सं0-0334/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता-

1. हिमांशु मिश्रा पुत्र ओमप्रकाश मिश्रा निवासी नारायणपुर काजीसराय थाना बड़ागाँव जिला वाराणसी उम्र करीब 23 वर्ष।

2. प्रशान्त सिंह पुत्र अखिलेश सिंह निवासी कोईरीपुर खुर्द थाना बड़ागाँव उम्र करीब 30 वर्ष ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक गिरफ्तारी 24.08.2025 को नुआंव अन्डर पास से तारापुर टिकरी की तरफ जाने वाली रोड पर करीब 500 मीटर आगे बायें साईड के पास थाना क्षेत्र लंका

विवरण बरामदगी-

1. अभियुक्त हिमांशु मिश्रा के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 0.315 बोर बरामद, एक अदद मोवाइल रियल मी ब्लू कलर, चार सौ रूपये।

2. अभियुक्त प्रशान्त सिंह के कब्जे से एक अदद पिस्टल SCR 10.09 0.32 बोर मय मैगजीन तथा एक अदद खाली मैगजीन 0.32 बोर बरामद, 600/- रुपये (100 के एक नोट नोट व 500 के एक नोट), एक अदद मोबाइल ओप्पो कम्पनी रंग ग्रीन।

3. एक चार पहिया वाहन होण्डा अमेज गाड़ी नं0- UP 65 EZ 7874

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम

1. प्रभारी निरीक्षक राजकुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 नवीन कुमार चतुर्वेदी, चौकी प्रभारी रमना, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का० रामबाबू मिश्रा, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 दीपक यादव, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 सूरज सिंह, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

6. का0 अमित कुमार शुक्ला, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

7. का० कृष्णकान्त पाण्डेय, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

8. का० पवन कुमार, थाना लंका, कमिश्नरेट वाराणसी।

9. का० प्रशान्त तिवारी सर्विलांस सेल, कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)