•   Monday, 06 Oct, 2025
The missing woman was recovered safely by the Sarnath police station of Varanasi and handed over to

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस द्वारा गुमशुदा महिला को सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया गया

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा की तलाश हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में, एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा 19 वर्षीय गुमशुदा को बरामद कर उसके परिजनो को सकुशल सुपुर्द किया गया।

दिनांक 01.10.2025 को थाना सारनाथ पुलिस को आवेदक द्वारा यह सूचना दी गयी कि उनकी पुत्री जिसकी उम्र लगभग 19 वर्ष है, घर से बिना बताये कहीं चली गयी है। प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना सारनाथ में गुमशुदगी दर्ज कर तलाश प्रारम्भ की गयी। जाँचकर्ता म०उ०नि० मीनू सिंह व का० अर्जुन कनौजिया, म०का० दीपमाला के अथक प्रयास से गुमशुदा उपरोक्त को दिनांक 05.10.2025 को कैंट रेलवे स्टेशन से बरामद कर सकुशल परिजनों को सुपुर्द किया गया।

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

वरुणा जोन, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)