वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त कौशलेन्द्र चौधरी गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता बरामद


वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त कौशलेन्द्र चौधरी गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा गुमशुदा अपहृता की बरामदगी तथा वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा "आपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-271/2025 धारा 137 (2) बी0एन0एस0 व बढ़ोत्तरी धारा 87/64 बी0एन0एस0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी से संबंधित वांछित अभियुक्त कौशलेन्द्र चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी चन्द्रमा नगर कन्दवा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी को गिरफ्तार करते हुए, पीड़िता/अपहृता की सकुशल बरामदगी की गयी। उक्त के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-27.09.2025 को वादिनी मुकदमा/प्रार्थिनी ने स्वयं की लड़की उम्र करीब 16 वर्ष के घर से टहलने के लिए जाने व घर वापस नहीं आने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राज दर्पण तिवारी द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
कौशलेन्द्र चौधरी पुत्र संजय चौधरी निवासी चन्द्रमा नगर कन्दवा थाना मण्डुवाडीह जनपद वाराणसी, उम्र 19 वर्ष।
बरामदगी का विवरण- मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अपहृता/पीड़िता, उम्र करीब 16 वर्ष बरामद।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0-271/2025 धारा 137 (2), 87,64 बी0एन0एस0 व 3/4 पॉक्सो एक्ट थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 राज दर्पण तिवारी थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 भीम ठाकुर थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
3. का0 दिलीप कुमार थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
4. म0का0 सौम्यता थाना मण्डुवाडीह कमि० वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने व दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त कौशलेन्द्र चौधरी गिरफ्तार, अपहृता/पीड़िता बरामद
