वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 2 नफर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 2 नफर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 0622/2025 धारा-191(2), 191(3), 3(5), 115(2), 352, 351(3), 109(1), 110, 61(2), 324 (4) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित वांछित 02 नफर नामजद अभियुक्त 1. उमाशंकर तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी पुत्र स्व० अम्बिका तिवारी 2. रामधनी तिवारी उर्फ रामधिन तिवारी पुत्र स्व० नन्कू तिवारी निवासीगण - ग्राम लेदूपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक 18.12.2025 को समय करीब समय 16.05 बजे थाना सारनाथ परिसर से गिरफ्तार किया गया। जिसके सम्बन्ध मे थाना सारनाथ पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 17.12.2025 को वादी/प्रार्थी विकास मिश्रा ने अभियुक्तगण द्वारा एक राय होकर वादी व अन्य 02 व्यक्तियों को गाली गलौज देना, दुकान में तोड़फोड़ करना व जान से मारने की नियत से धारदार हथियारों से हमला कर मारना पीटना, जिससे वादी का बेहोश हो जाने तथा जान से मारने की धमकी देने आदि के सम्बन्ध मे प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना म०उ0नि0 मीनू सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
1. उमाशंकर तिवारी उर्फ रिंकू तिवारी पुत्र स्व० अम्बिका तिवारी निवासी ग्राम लेढूपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 42 वर्ष ।
2. रामधनी तिवारी उर्फ रामधिन तिवारी पुत्र स्व० नन्कू तिवारी निवासी ग्राम लेढूपुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 65 वर्ष।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
थाना सारनाथ परिसर से, दिनांक 18.12.2025 को समय करीब समय 16.05 बजे ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0 0622/2025 धारा-191(2), 191(3), 3(5), 115(2), 352, 351(3), 109(1), 110, 61(2), 324(4) बी0एन0एस0 थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी, म०उ0नि0 मीनू सिंह, उ0नि0 शिवनारायण सिंह व हे0का0 विनोद कुमार थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, वरुणा जोन कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मारपीट करने के मामले में वांछित 2 नफर नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया
