•   Tuesday, 20 Jan, 2026
Varanasi Police Station Bhelupur arrested one accused with 30 packets of illegal country liquor Wind total 6 litres.

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त 30 पैकेट अवैध देशी शराब विन्डीज लाइम कुल 6 लीटर के साथ गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त 30 पैकेट अवैध देशी शराब विन्डीज लाइम कुल 6 लीटर के साथ गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के नेतृत्व में दिनांक 18/01/2026 को मुखबिर खास की सूचना के आधार पर 01 अभियुक्त राजन उर्फ मल्लू साहनी पुत्र छेदी साहनी निवासी म0न0 बी.2/160 भदैनी थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष को 30 पैकेट अवैध देशी शराब (विन्डीज लाइम) कुल 06 लीटर के साथ चेतसिंह किला के पास से गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के संबंध में थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0- 046/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

घटना का विवरण- दिनांक 18/01/2026 को भेलूपुर पुलिस फोर्स देखभाल क्षेत्र मौनी अमावस्या पर्व के दृष्टिगत अस्सी घाट पर शान्ति व्यवस्था ड्यूटी में मामूर थी तभी मुखबिर खास ने आकर बताया कि चेतसिंह किला पर एक व्यक्ति सफेद रंग के झोले में शराब लिए हुए है तथा ग्राहक के तलाश में खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर हम पुलिस वाले एक बारगी दबिश देकर अभियुक्त राजन उर्फ मल्लू साहनी पुत्र छेदी साहनी निवासी म0न0 बी.2/160 भदैनी थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष के पास से अवैध देशी शराब (विन्डीज लाइम) 30 पैकेट मात्रा कुल 06 लीटर बरामद कर हिरासत पुलिस में लिया गया। उक्त गिरफ्तारी / बरामदगी के संबंध में थाना भेलूपुर पर मु०अ०सं०-0046/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 18/01/2026 को, स्थान- चेतसिंह किला के पास थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण राजन उर्फ मल्लू साहनी पुत्र छेदी साहनी निवासी बी.2/160 भदैनी थाना भेलूपुर, वाराणसी उम्र 30 वर्ष।

बरामदगी का विवरण - 30 पैकेट अवैध देशी शराब (विन्डीज लाइम) मात्रा कुल 06 लीटर।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 रणजीत कुमार श्रीवास्तव थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. का0 सुनील कुमार सरोज थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- पवन चौबे..वाराणसी
Comment As:

Comment (0)