वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त चोरी के लैपटाप को बेचकर प्राप्त धनराशि 12500 रुपये के साथ गिरफ्तार
वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 अभियुक्त चोरी के लैपटाप को बेचकर प्राप्त धनराशि 12500 रुपये के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-036/2026 धारा 303(2) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी प्लाट नं0 17/4 इन्दरा नगर चितईपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष के पास चोरी के लैपटाप को बेचकर प्राप्त धनराशि 12500/- रुपये बरामद कर दिनांक 15.01.2026 को चेतमणि चौराहे से कूड़ाखाना तिराहे के पास से नियमानुसार हिरासत पुलिस में लिया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
घटना का विवरण:-थाना भेलूपुर पर मु0अ0सं0-0036/2026 धारा 303 (2) बीएनएस बाबत दिनांक 09.01.2026 को एक लड़के के लैपटॉप को बिना किसी जानकारी के दुकानदार से लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में पंजीकृत कराया गया प्राप्त प्रार्थना के आधार पर थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा दिनांक- 15/01/2026 को उक्त मुकदमें से संबंधित अभियुक्त शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी प्लाट नं0 17/4 इन्दरा नगर चितईपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष को चेतमणि चौराहे से कूड़ाखाना तिराहे के पास से चोरी के लैपटाप को बेचकर प्राप्त धनराशि 12500/- रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया
1- गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- शुभम कुमार पुत्र संजय कुमार निवासी प्लाट नं0 17/4 इन्दरा नगर चितईपुर वाराणसी उम्र 30 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 15.01.2026 को, स्थान- चेतमणि चौराहे से कूड़ाखाना तिराहे के पास से।
बरामदगी का विवरण- 12500/- रुपये नगद।
गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-
1. प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी
2. उ0नि0 विकास मिश्रा थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. हे0का0 सुनील चौधरी थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- पवन चौबे..वाराणसी
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार
सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, बिना नंबर प्लेट वाहनों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश
