•   Friday, 16 Jan, 2026
Varanasi Dashashwamedh police arrested the accused who had lured and raped a minor girl.

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को बहला फुसला कर दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा महिला सम्बन्धी अपराधों से सम्बन्धित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना दशाश्वमेध के कुशल नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-020/2026 धारा- 65 (1), 127 (2), 351 (3) बी०एन०एस०, 3(2)(va) SC/ST Act, ½ (2) पाक्सो एक्ट व 67 (A) IT ACT थाना दशाश्वमेध, कमि० वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्त मल्लू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र झन्ना यादव निवासी डी 3/74 मीरघाट थाना दशाश्वमेध वाराणसी वर्तमान पता लेन न0 3 लक्ष्मी नगर कंचनपुर बी०एल०डब्लू थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 54 वर्ष को दिनांक 15.01.2026 को मुंशीघाट के पास से गिरफ्तार किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- अभियुक्त मल्लू यादव उर्फ विनोद यादव पुत्र झन्ना यादव निवासी डी 3/74 मीरघाट थाना दशाश्वमेध वाराणसी वर्तमान पता लेन न0 3 लक्ष्मी नगर कंचनपुर बी०एल०डब्लू थाना चितईपुर वाराणसी उम्र 54 वर्ष।

पंजीकृत अभियोग का विवरणः मु0अ0सं0 0020/2026 धारा 65 (1), 127(2), 351 (3) बी0एन0एस0, 3(2) (va) SC/ST Act, ¼ (2) पाक्सो एक्ट व 67 (A) IT ACT थाना दशाश्वमेध, कमि० वाराणसी।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 15.01.2026 को स्थान- मुंशीघाट के पास थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी से।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 अनुज मणि तिवारी चौकी प्रभारी दशाश्वमेध थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

2. उ0नि0 विजय कुमार चौधरी चौकी प्रभारी देवनाथपुरा थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

4. हे0का0 तारिक अनवर थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

5. का0 सचिन राव थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

6. का0 देवेन्द्र प्रताप सिंह थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)