•   Thursday, 15 Jan, 2026
Varanasi's Baragaon police arrested four people who were gambling on winning and losing recovered ₹10 075 in cash and 52 playing cards.

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 4 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, ₹10,075 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 4 नफर अभियुक्तगण गिरफ्तार, ₹10,075 नगद व 52 अदद ताश के पत्ते बरामद

 

वाराणसी थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा क्षेत्र में देखभाल के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर प्राचीन शिव मंदिर शोभनाथ बाबा, रतनपुर के चबूतरे पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 नफर अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के कब्जे से मालफड़ के ₹9,640/-, जामा तलाशी से ₹435/-, कुल ₹10,075/- नगद तथा 52 अदद ताश के पत्ते बरामद किए गए।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण निम्नवत है—*

1. सुरेश कन्नौजिया पुत्र स्व0 मोतीराम कन्नौजिया, निवासी रतनपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 45 वर्ष।

2. जनम पटेल पुत्र मानिक चन्द, निवासी रतनपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 38 वर्ष।

3. धर्मेन्द्र कुमार सिंह पुत्र श्रीकृष्ण सिंह, निवासी रतनपुर, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 43 वर्ष।

4. अमित कुमार पुत्र अमरनाथ, निवासी खटौरा, थाना बड़ागांव, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 48 वर्ष।

 

उक्त गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना बड़ागांव पुलिस द्वारा मु0अ0सं0–20/2026, धारा 13 जुआ अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस उपायुक्त

गोमती जोन, पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अश्वनी जायसवाल..
Comment As:

Comment (0)