•   Friday, 16 Jan, 2026
To ensure smooth and safe traffic system Police Commissioner of Varanasi Commissionerate Mohit Agarwal himself came on the roads checked vehicles without number plates and gave instructions for strict action.

सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, बिना नंबर प्लेट वाहनों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल स्वयं उतरे सड़कों पर, बिना नंबर प्लेट वाहनों की चेकिंग कर सख्त कार्यवाही के दिये निर्देश

1. पुलिस आयुक्त द्वारा शहर क्षेत्र में सुगम, सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नदेसर, अन्ध्रापुल, रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर किया गया निरीक्षण ।

2. इस दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा स्वयं बिना नंबर प्लेट के वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा ऐसे वाहनों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही के निर्देश दिए गए ।

3. सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को लेकर दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी ।

4. सड़क किनारे एवं सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को यातायात बाधा का प्रमुख कारण बताते हुए, अतिक्रमण के विरुद्ध प्रभावी एवं निरंतर कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए ।

5. यातायात पुलिस एवं सिविल पुलिस को आपसी समन्वय के साथ अभियान चलाकर नियम उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही करने तथा यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए गए ।

6. नो-पार्किंग क्षेत्रों एवं सड़कों पर अवैध रूप से खड़े वाहनों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गये। 

 

आज दिनांक 15-01-2026 को पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से स्वयं सड़कों पर उतरे और शहर क्षेत्र के नदेसर, अन्ध्रापुल, रोडवेज, इंग्लिशिया लाइन, लहरतारा आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थलीय निरीक्षण किया गया । 

निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त  द्वारा यातायात की वास्तविक स्थिति का प्रत्यक्ष अवलोकन करते हुए मौके पर ही आवश्यक सुधारात्मक निर्देश दिए गए । 

इस दौरान उन्होंने स्वयं बिना नंबर प्लेट के वाहनों की सघन चेकिंग की और ऐसे नियम उल्लंघनकर्ताओं के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, जिससे सड़क सुरक्षा एवं यातायात अनुशासन को और सुदृढ़ किया जा सके। साथ ही सड़कों एवं सार्वजनिक मार्गों पर किए गए अतिक्रमण को यातायात बाधा का प्रमुख कारण बताते हुए दुकानों एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों को सख्त चेतावनी दी गई कि भविष्य में अतिक्रमण पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। 

पुलिस आयुक्त ने यातायात पुलिस एवं सिविल पुलिस को आपसी समन्वय के साथ विशेष अभियान चलाकर नियम उल्लंघन, अवैध पार्किंग एवं नो-पार्किंग क्षेत्रों में खड़े वाहनों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए, ताकि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारु, सुरक्षित एवं जनसुविधाजनक बनाया जा सके ।

 

सोशल मीडिया सेल

पुलिस आयुक्त,

वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)