वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा अपहरण से संबंधित पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
वाराणसी थाना जंसा पुलिस द्वारा अपहरण से संबंधित पंजीकृत अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
आज दिनांक 30.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर परमपुर अण्डरपास के पास से थाना जंसा पुलिस द्वारा अपहरण के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 212/2025 धारा 137(2), 87 बीएनएस में वांछित अभियुक्त शिव कुमार मिश्रा पुत्र जयप्रकाश मिश्रा, निवासी ग्राम कतवारूपुर, थाना जंसा, जनपद वाराणसी, उम्र लगभग 19 वर्ष को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
उक्त प्रकरण में दिनांक 09.10.2025 को अपहृता को पूर्व में बरामद किया जा चुका है।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 27.09.2025 को थाना जंसा पर अपहृता की माता द्वारा लिखित सूचना दी गई थी कि अभियुक्त उपरोक्त ने उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना जंसा पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अपहृता एवं अभियुक्त की तलाश की जा रही थी, जिसमें आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा गया है।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त, गोमती ज़ोन,
कमिश्नरेट वाराणसी
वाराणसी गोमती ज़ोन के समस्त थानों की पुलिस द्वारा नये आपराधिक कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु “NCL जागरूकता अभियान 2.0” के अंतर्गत कार्यशालाओं का आयोजन कर आमजन को किया गया जागरूक
वाराणसी थाना आदमपुर पुलिस द्वारा नमो घाट पर गाडी खडी करने को लेकर विवाद करने वाले 2 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया
