वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी के 5 अदद एंड्राइड मोबाइल व 1500/- रुपये नगद बरामद
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी के 5 अदद एंड्राइड मोबाइल व 1500/- रुपये नगद बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनियाँ के कुशल नेतृत्व में "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते अभियुक्त नसरुद्दीन उर्फ मामू पुत्र स्व० बबलू निवासी चौड़ी सड़क बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी को आज दिनांक- 19.01.2026 को समय करीब 00.25 बजे मण्डुवाडीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0 8 के बाहर बने आटो स्टैण्ड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 05 अदद एंड्राइड मोबाईल व कुल 1500/- रुपया नगद बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक 18.01.2026 को वादी के घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी करने के सम्बन्ध में थाना मण्डुवाडीह पर लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसके आधार पर थाना मण्डुवाडीह में मु0अ0सं0 0030/226 धारा 305 (a) बीएनएस पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 राहुल कुमार सिंह द्वारा संपादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
नसरुद्दीन उर्फ मामू पुत्र स्व० बबलू निवासी चौड़ी सड़क बजरडीहा थाना भेलूपुर जनपद वाराणसी उम्र 19 वर्ष
1
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
मण्डुवाड़ीह रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म न0-08 के बाहर बने आटो स्टैण्ड से, दिनांक 19.01.2026 को समय करीब 00.25 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
05 अदद एंड्राइड मोबाइल व कुल 1500/- रुपया नगद बरामद।
संबंधित अभियोग/आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0-30/2026 धारा 305 (A) बीएनएस थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 राहुल कुमार सिंह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
2. का0 ओमप्रकाश यादव थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
3. का0 हीरामन शाह थाना मण्डुवाडीह कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मण्डुवाडीह पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का सफल अनावरण करते हुए 1 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, कब्जे से चोरी के 5 अदद एंड्राइड मोबाइल व 1500/- रुपये नगद बरामद
