•   Saturday, 20 Sep, 2025
Varanasi Thana Chowk police team arrested one accused with 20 pouches of Windies Lime country liquor

वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 20 पाउच विंडीज लाइम देशी शराब कुल लगभग 4 ली0 के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 20 पाउच विंडीज लाइम देशी शराब कुल लगभग 4 ली0 के साथ एक नफर अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के आदेश के क्रम में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी व सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के कुशल निर्देशन में तथा प्रभारी निरीक्षक थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी के नेतृत्व में थाना चौक पुलिस की टीम द्वारा दिनांक- 20.09.2025 को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/ वाहन व तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में अभियुक्त सुमित यादव पुत्र सन्तोष यादव, निवासी मकान नं0 के 42/4 दूध कटरा, सेवा चौधरी गली, थाना कोतवाली वाराणसी हाल पता के 43/106, बाबा बीठी बीर मन्दिर कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 24 वर्ष को 20 पाउच देशी शराब कुल लगभग 4 ली0 अवैध शराब व स्कूटी सं0 UP65EQ9734 के साथ कदमिया गली, कर्णघंटा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी के पास से दिनांक 20.09.2025 को गिरफ्तार कर थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0-116/2025 धारा- 60/72 आबकारी अधिनिमय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत किया गया। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः-

दिनांक 20.09.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर थाना चौक पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त सुमित यादव पुत्र सन्तोष यादव, निवासी मकान नं0 के 42/4 दूध कटरा, सेवा चौधरी गली, थाना कोतवाली वाराणसी हाल पता के 43/106, बाबा बीठी बीर मन्दिर कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 24 वर्ष को 20 पाउच देशी शराब कुल लगभग 4 ली0 अवैध शराब व स्कूटी सं0 UP65EQ9734 के साथ कदमिया गली, कर्णघंटा थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी के पास से दिनांक 20.09.2025 को गिरफ्तार किया गया। अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्त का विवरण:-

अभियुक्त सुमित यादव पुत्र सन्तोष यादव, निवासी मकान नं0 के 42/4 दूध कटरा सेवा चौधरी गली, थाना कोतवाली वाराणसी हाल पता के 43/106, बाबा बीठी बीर मन्दिर कतुआपुरा थाना कोतवाली वाराणसी उम्र 24 वर्ष ।

गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समयः दिनांक 20.09.2025 को, स्थान कदमिया गली, कर्णघंटा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरणः-

1. 20 पाउच देशी शराब कुल लगभग 04 लीटर व स्कूटी वाहन सं0 UP65EQ9734 के साथ गिरफ्तार।

गिरफ्तारी / बरामदगी करने वाली टीम का विवरणः

1. प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रणव पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

3. उ0नि0 वैभव कुमार शुक्ला थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 कुँवर बहादुर सिंह थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।

5. का0 चन्दन पाण्डेय थाना चौक कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)