•   Monday, 15 Sep, 2025
Varanasi's Laxmi Police Station arrested two vicious accused who were playing and making others play

वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा भाग्य लक्ष्मी वेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलने एवं खिलाने वाले 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल व जुए का कुल नगद 2980/- रूपये बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा भाग्य लक्ष्मी वेवसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलने एवं खिलाने वाले 2 नफर शातिर अभियुक्तगण गिरफ्तार, एक अदद एण्ड्रायड मोबाइल व जुए का कुल नगद 2980/- रूपये बरामद

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा के नेतृत्व में थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14.09.2025 को मुखबिर खास की सूचना पर नीमा माई मन्दिर के सामने वाली गली मीरबाग औरंगाबाद में ऑनलाइन जुआ खेलने व खिलाने वाले अभियुक्तगण 1. फैज अहमद पुत्र मोहम्मद रईस अहमद पता- सी-15/288 ए०के० लल्लापुरा सिगरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष व 2. इम्तियाज पुत्र जलालुद्दीन पता डी056/02 मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी उम्र 24 वर्ष को दिनांक 14.09.2025 को गिरफ्तार किया गया तथा उसके पास से कुल नगद 2980/- रुपये व 01 अदद एण्ड्राएड मोबाइल बरामद किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण -

दिनांक 14.09.2025 को मुखबिर खास की सूचना मिली कि दो व्यक्ति नीमा मई मन्दिर के सामने वाली गली मीरबाग औरंगाबाद में भाग्यलक्ष्मी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेल व खिला रहे हैं। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना लक्सा कमि० वाराणसी की पुलिस टीम मौके पर पहुँची तो उक्त स्थान पर 02 व्यक्ति मोबाइल लिये खड़े है पुलिस बल को देखकर भागने की कोशिश करने लगे, पुलिस बल द्वारा पकड़‌कर पूछताछ की गयी तो बताया कि हम अपने मोबाइल में भाग्यलक्ष्मी नाम का ग्रुप बनाकर जुआ खेलवाते है, जो लोग ग्रुप में जुड़कर अपने-अपने मोबाइल से नम्बर बताते है यदि ऑनलाइन वह नम्बर निकल गया तो वे जीत जाते है। जिसके सम्बंध में थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी में मु0अ0सं0-68/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी का दिनांक, समय व स्थान -

दिनांक 14.09.2025 को, स्थान- काली माता मन्दिर जहूमण्डी के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

बरामदगी का विवरणः-

1. 01 अदद मोबाइल

2. माल फड के 2980/- रूपया बरामद।

नाम व पता अभियुक्तगणः-

1. फैज अहमद पुत्र मोहम्मद रईस अहमद पता-सी-15/288 ए0के0 लल्लापुरा सिगरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष।

2. इम्तियाज पुत्र जलालुद्दीन पता डी056/02 मीरबाग औरंगाबाद थाना लक्सा वाराणसी उम्र-24।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -

1. प्रभारी निरीक्षक दयाराम थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 प्रमोद कुशवाहा चौकी प्रभारी औरंगाबाद थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 रामपाल थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 शनी यादव थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।

5. का0 विकास कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)