वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार


वाराणसी थाना भेलपुर पुलिस द्वारा 1 नफर वारंटी गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी / वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय उप जिलाधिकारी सदर कमि० वाराणसी द्वारा जारी अन्तर्गत धारा 05 माता पिता और वरिष्ठ नागरिक का भरण पोषण तथा कल्याण अधि0 2007 से सम्बन्धित वारण्टी अभि० अजेन्द्र कुमार अग्रहरी पुत्र छोटेलाल अग्रहरी नि० बी 22/309 S-1-1-1C खोजवां बाजार थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष को दिनांक 04.08.2025 को उनके पते (घर) से गिरफ्तार कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त का विवरण-
1. अजेन्द्र कुमार अग्रहरी पुत्र छोटेलाल अग्रहरी नि0 बी 22/309 S-1-1-1C खोजवां बाजार थाना भेलूपुर, कमि० वाराणसी उम्र करीब 52 वर्ष ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 04.08.2025 को उनके पते (घर) से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 पवन पाण्डेय चौकी प्रभारी खोजवां थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. का०चांद कुमार गौड थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी