वाराणसी कमिश्ररेट के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वाराणसी के कालेज स्कूल प्रतिष्ठान चौक चौराहा आदि विभिन्न 48 स्थानों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 5400 लोगों को साइबर अपराध से जागरूक किया गया


वाराणसी कमिश्ररेट के अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा वाराणसी के कालेज स्कूल प्रतिष्ठान चौक चौराहा आदि विभिन्न 48 स्थानों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर लगभग 5400 लोगों को साइबर अपराध से जागरूक किया गया
भारत सरकार के गृह मंत्रालय एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के पुलिस महानिदेशक द्वारा साइबर अपराध जागरूकता के संबंध में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में तथा पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल के आदेशानुसार, वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा शहर के कॉलेजों, स्कूलों, प्रतिष्ठानों एवं प्रमुख चौराहों पर कुल 48 स्थानों पर साइबर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के माध्यम से लगभग 5,400 नागरिकों जिनमें व्यापारी, पेंशनभोगी, छात्र-छात्राएं और आमजन शामिल थे को साइबर अपराधों से बचाव के बारे में जागरूक किया गया।
इन जागरूकता कार्यक्रमों में PPT, वीडियो, पोस्टर आदि के माध्यम से डिजिटल अरेस्ट, UPI फ्रॉड, लोन स्कैम, जॉब स्कैम, ई-कॉमर्स स्कैम, ओटीपी फ्रॉड, सेक्सटॉर्शन आदि के बारे में जानकारी दी गई और बचाव के व्यावहारिक उपाय समझाए गए। छात्राओं एवं प्रतिभागियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया गया।
> मुख्य जागरूकता बिंदुः
साइबर अपराध का तरीका लगातार बदल रहा है- पुलिस कभी वीडियो कॉल या पैसे की मांग नहीं करती।
केवल Google Play Store या अधिकृत स्रोत से ही ऐप डाउनलोड करें, कई नकली ऐप्स धोखाधड़ी के लिए बनाए जाते हैं।
बैंक खाता विवरण, कार्ड नंबर, इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड मोबाइल में सेव न करें।
ऑनलाइन लेनदेन के बाद हमेशा लॉगआउट करें।
केवल सुरक्षित और प्रमाणित वेबसाइट ऐप से ही ऑनलाइन शॉपिंग करें।
बैंक/पेमेंट कंपनी कभी OTP, CVV, UPI PIN नहीं मांगती इन्हें किसी के साथ साझा न करें।
KYC के नाम पर Anydesk, TeamViewer, QuickSupport जैसे रिमोट एक्सेस ऐप डाउनलोड न करें।
ATM PIN और इंटरनेट बैंकिंग पासवर्ड समय-समय पर बदलें।
कार्ड का CVV नंबर लेनदेन के दौरान छुपाकर रखें।
> शिकायत करने के तरीके:
घटना होते ही 1930 या 112 पर कॉल करें।
भारत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल (https://cybercrime.gov.in/) पर शिकायत दर्ज करें।
UPCOP ऐप से e-FIR करें या जनसुनवाई पोर्टल (https://jansunwai.up.nic.in/) पर शिकायत करें।
निकटतम थाने, साइबर हेल्प डेस्क या साइबर क्राइम थाना पर मैनुअल शिकायत भी की जा सकती है।
बैंक संबंधी धोखाधड़ी पर तत्काल शाखा प्रबंधक से मिलें, समाधान न होने पर 30 दिन बाद RBI लोकपाल पोर्टल (https://cms.rbi.org.in/) पर शिकायत करें।
इन अभियानों में अपर पुलिस आयुक्त शिवहरि मीना, पुलिस उपायुक्त अपराध सरवणन टी., पुलिस उपायुक्त जोन-वरुणा प्रमोद कुमार, पुलिस उपायुक्त जोन-काशी गौरव वंशवाल, पुलिस उपायुक्त जोन-गोमती आकाश पटेल सहित सभी अपर पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त, थाना प्रभारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी सक्रिय रूप से सम्मिलित रहे और आमजन को साइबर सुरक्षा के प्रति सजग किया।
मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त (अपराध), कमिश्ररेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी