•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Police Commissioner Mohit Agarwal conducted a tour and inspection to ensure smooth and safe traffic

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किया गया भ्रमण एवं निरीक्षण मुम्बई की तर्ज पर ऑटो व ई रिक्शा को लेन में खड़े होने के दिये निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा शहर में सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु किया गया भ्रमण एवं निरीक्षण मुम्बई की तर्ज पर ऑटो व ई रिक्शा को लेन में खड़े होने के दिये निर्देश

> मुम्बई की तर्ज पर वाराणसी में सभी प्रमुख चौराहों पर लाइन में खड़े होंगे ऑटो एवं ई-रिक्शा, बेतरतीव खड़े होकर जाम का कारण नहीं बनेंगें ऑटो एवं ई-रिक्शा ।

> पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा पाण्डेयपुर चौराहा, रोडवेज, सारनाथ तथा इंग्लिशिया लाइन में किया गया ऑटो लेन व्यवस्था का आरम्भ ।

> ऑटो/ई-रिक्शा चालक व आमजनमानस से संवाद स्थापित करते हुये व्यवस्था का फीडबैक लेने पर जनता द्वारा लेन सिस्टम की सराहना की गयी।

> शहर के सभी महत्वपूर्ण चौराहों पर भी लागू की जायेगी ऑटो लेन व्यवस्था।

मुम्बई की तर्ज पर वाराणसी में सभी प्रमुख चौराहों यथा बीएचयू, मैदागिन आदि पर लाइन में खड़े होंगे ऑटो एवं ई-रिक्शा, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) को व्यवस्था हेतु किया गया निर्देशित ।

यात्रियों तथा ऑटो चालकों के समय तथा उर्जा की होगी बचत, यात्रियों को ऑटो/ई-रिक्शा खोजने में होगी आसानी।

निर्धारित लेन से ही यात्रियों को चढ़ाने तथा उतारने की रहेगी व्यवस्था, जिससे सड़क पर जाम से मिलेगी निजाद ।

निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करने वाले ऑटो को सीज किया जाएगा।

वाराणसी जंक्शन से रोडवेज की ओर यातायात सुगम बनाने हेतु बैरिकेटिंग कर बाईं ओर ऑटो के लिए निर्धारित की जा रही है विशेष लेन इसी प्रकार पूरे शहर में की जायेगी व्यवस्था।

ऑटो लेन व्यवस्था का अनुपालन सुनिश्चित कराने हेतु लगायी जायेगी अलग से ड्यूटी।

पुलिस आयुक्त वाराणसी मोहित अग्रवाल ने पांडेयपुर, रोडवेज, सारनाथ और इंग्लिशिया लाइन में मुम्बई की तर्ज पर शुरू की गई ऑटो व ई-रिक्शा लेन व्यवस्था का निरीक्षण कर चालकों व आमजन से फीडबैक लिया, जिसे जनता ने सराहा। 
इस व्यवस्था के तहत सभी प्रमुख चौराहों, जैसे बीएचयू व मैदागिन, पर ऑटो/ई-रिक्शा लाइन में खड़े होकर केवल निर्धारित लेन से यात्रियों को चढ़ाएँ-उतारेंगे, जिससे जाम की समस्या खत्म होगी, यात्रियों को वाहन खोजने में आसानी होगी और समय व ऊर्जा की बचत होगी। निर्धारित लेन से बाहर खड़े होकर जाम उत्पन्न करने वालों के वाहनों को सीज किया जाएगा, वाराणसी जंक्शन से रोडवेज तक विशेष लेन बनाई जा रही है और अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए अलग से ड्यूटी लगाई जाएगी। 
भ्रमण के दौरान पुलिस उपायुक्त (यातायात) अनिल कुमार यादव, अपर पुलिस उपायुक्त (यातायात) अंशुमान मिश्रा, सहायक पुलिस आयुक्त (यातायात) सोमवीर सिंह व सम्बन्धित थाना प्रभारी मौजूद रहे।

सोशल मीडिया सेल पुलिस आयुक्त, वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)