वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 वारंटी गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना भेलूपुर पुलिस द्वारा 1 वारंटी गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी / वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय जे०एम० द्वितीय वाराणसी द्वारा जारी वारण्ट वाद सं0 6055/2012 अ0सं0 145/2001 धारा 323/504/506 भा०द०वि० से सम्बन्धित अभियुक्त मुन्ना सिंह चौहान पुत्र अमरजीत सिंह नि0 एन 15/520 जिवधीपुर थाना भेलूपुच वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष को दिनांक 09.01.2026 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अग्रेतर विधिक कार्यवार्ह की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- मुन्ना सिंह चौहान पुत्र अमरजीत सिंह नि0 एन 15/520 जिवधीपुर थाना भेलूपुच वाराणसी उम्र करीब 43 वर्ष।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान- दिनांक 09/01/2026 को, स्थान- जिवधीपुर थाना भेलूपुर वाराणसी (अभियुक्त के घर से ।)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. सुधीर कुमार त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
2. उ0नि0 पवन कुमार पाण्डेय थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
3. हे0का0 संदीप कुमार सिंह, का0 राम नगीना मौर्या थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी ।
4. का0 राम नगीना मौर्या थाना भेलूपुर कमि० वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- पवन चौबे..वाराणसी
