•   Sunday, 11 Jan, 2026
Varanasi's Laxmi police station arrested one accused with 38 bottles of illicit liquor.

वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा 38 शीशी अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना लक्सा पुलिस द्वारा 38 शीशी अवैध शराब के साथ 1 अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देश पर द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन वाराणसी के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व थानाध्यक्ष थाना लक्सा के नेतृत्व में मुखबिर खास की सूचना पर थाना लक्सा पुलिस टीम द्वारा लालकुटी व्यायामशाला के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी से दिनांक 10.01.2026 को अभियुक्त अरुन शर्मा पुत्र स्व० मदन शर्मा निवासी म0नं0 D-55/66 औरंगाबाद लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष को पकड़ लिया गया। जिसके कब्जे से कुल 38 शीशी अवैध शराब बरामद हुआ। 
अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। बरामदगी व गिरफ्तारी के बाबत थाना लक्सा पर मु0अ0सं0-08/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लक्सा कमि० वाराणसी पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः- दिनांक 10.01.2026 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लालकुटी व्यायामशाला के

पास एक सफेद प्लास्टिक के झोले में शराब बेच रहा है। अगर आप जल्दी करेंगे तो वह व्यक्ति मय समान के पकड़ा जा सकता है। मुखबिर खास की इस सूचना पर विश्ववास कर हम पुलिस बल मुखबिर खास को साथ लेकर लालकुटी व्यायामशाला के पास पहुँचे तत्पश्चात हम पुलिस वाले हिकमत अमली से एक बारगी दबिश देकर कर उक्त व्यक्ति को पकड़ लिया गया। पकड़े गये व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम अरुन शर्मा पुत्र स्व० मदन शर्मा निवासी म0नं0 D-55/66 औरंगाबाद लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष बताया। अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से 38 शीशी देशी शराब 200MLब्लू लाइम अंकित है बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी बरामदगी के संबंध में थाना लक्सा पर मु०अ०सं०-08/2026 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया।

विवरण अभियुक्त का विवरण -अरुन शर्मा पुत्र स्व० मदन शर्मा निवासी म0नं0 D-55/66 औरंगाबाद लक्सा कमि० वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- 38 शीशी देशी शराब 200ML, ब्लू लाइम ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान:- दिनांक 10.01.2026 को, स्थान- लालकुटी व्यायामशाला के पास थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

पंजीकृत अभियोग का विवरण- मु0अ0सं0-08/26 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना लक्सा, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली थाना लक्सा की पुलिस टीम का विवरणः -

1. थानाध्यक्ष उ0नि0 राजू कुमार थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 सुधाकर राय थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी ।

3. उ0नि0 करमवीर चन्द राय थाना लक्सा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)