•   Sunday, 11 Jan, 2026
Police Commissioner Commissionerate Varanasi Mohit Agarwal visited Vasanta Mahila Mahavidyalaya located at Rajghat and interacted with the girl s gave detailed guidelines regarding safe environment regular patrolling/checking etc.

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा राजघाट स्थित वसन्ता महिला महाविद्यालय का भ्रमण कर छात्राओं से किया गया संवाद, सुरक्षित वातावरण, नियमित गश्त/चेकिंग आदि के सम्बन्ध में दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देश

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा राजघाट स्थित वसन्ता महिला महाविद्यालय का भ्रमण कर छात्राओं से किया गया संवाद, सुरक्षित वातावरण, नियमित गश्त/चेकिंग आदि के सम्बन्ध में दिये गये विस्तृत दिशा-निर्देश 

1. पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी के साथ राजघाट स्थित वसन्ता महिला महाविद्यालय का संयुक्त भ्रमण किया गया।

2. भ्रमण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा महाविद्यालय परिसर का पैदल निरीक्षण कर समग्र सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश–निकास, संवेदनशील स्थलों तथा छात्राओं की आवाजाही से जुड़े बिंदुओं का सूक्ष्म अवलोकन किया गया।

3. पुलिस आयुक्त ने छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं आपात स्थितियों में पुलिस सहायता की विस्तृत जानकारी प्रदान की।

4. छात्राओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त द्वारा नियमित गश्त, सतत चेकिंग एवं त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाए जाने के निर्देश दिए गए।

5. इस अवसर पर प्र0नि0 आदमपुर को निर्देशित किया गया कि थाने की एण्टी-रोमियो टीम द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए तथा नियमित रूप से गश्त एवं चेकिंग सुनिश्चित की जाए।

6. एण्टी-रोमियो टीम को समय-समय पर छात्राओं से संवाद कर उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने तथा किसी भी असामाजिक गतिविधि पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए।

7. महाविद्यालय की प्रधानाचार्या को सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के दृष्टिगत परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

8. पुलिस आयुक्त द्वारा स्पष्ट किया गया कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा महिला सुरक्षा से संबंधित किसी भी शिकायत पर त्वरित, संवेदनशील एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

9. पुलिस आयुक्त ने बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार अन्य स्कूलों एवं महाविद्यालयों का भ्रमण कर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे छात्राओं में सुरक्षा के प्रति विश्वास एवं आत्मबल सुदृढ़ हो सके।

10. उक्त भ्रमण का उद्देश्य शैक्षणिक संस्थानों में सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करना, पुलिस–छात्र संवाद को सशक्त बनाना तथा महिला सुरक्षा को लेकर जनविश्वास को और अधिक मजबूत करना रहा ।

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मोहित अग्रवाल द्वारा जिलाधिकारी वाराणसी के साथ राजघाट स्थित वसन्ता महिला महाविद्यालय का संयुक्त भ्रमण किया गया। 

इस दौरान पुलिस आयुक्त ने महाविद्यालय परिसर का पैदल निरीक्षण कर समग्र सुरक्षा व्यवस्था, प्रवेश-निकास, संवेदनशील स्थलों एवं छात्राओं की आवाजाही से जुड़े सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं का गहन अवलोकन किया। 

भ्रमण के समय छात्राओं से प्रत्यक्ष संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं, सुझावों एवं अपेक्षाओं को गंभीरता से सुना गया तथा महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं आपात परिस्थितियों में पुलिस सहायता से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। छात्राओं को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नियमित गश्त, सतत चेकिंग एवं त्वरित पुलिस प्रतिक्रिया को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। 

प्र0नि0 आदमपुर को एण्टी-रोमियो टीम के माध्यम से महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में सतर्क निगरानी, नियमित गश्त तथा छात्राओं से संवाद कर समस्याओं के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए। 

साथ ही महाविद्यालय की प्रधानाचार्या को सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ करने हेतु परिसर में पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराने के निर्देश दिए गए। 

पुलिस आयुक्त ने स्पष्ट किया कि छात्राओं की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकता है तथा भविष्य में भी अन्य शैक्षणिक संस्थानों में इसी प्रकार भ्रमण कर जागरूकता एवं सुरक्षा उपायों को और मजबूत किया जाएगा।

 

सोशल मीडिया सेल,

पुलिस आयुक्त,

कमिश्नरेट वाराणसी ।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)