•   Sunday, 11 Jan, 2026
Prayagraj Karaili police station busted fake educational documents racket one arrested in a joint operation by STF and police.

प्रयागराज थाना करैली पुलिस ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों का किया भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज थाना करैली पुलिस ने फर्जी शैक्षिक दस्तावेजों का किया भंडाफोड़, STF व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक गिरफ्तार


प्रयागराज कमिश्नरेट के थाना करैली क्षेत्र में फर्जी शैक्षिक दस्तावेज तैयार कर लोगों को गुमराह करने वाले गिरोह के खिलाफ बड़ी कार्रवाई सामने आई है। 
थाना करैली पुलिस और एसटीएफ प्रयागराज की संयुक्त टीम ने शनिवार को एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर कूटरचित मार्कशीट और प्रमाणपत्रों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार 9 जनवरी 2026 को संयुक्त टीम ने मो. तारूक पुत्र शेर अली (उम्र लगभग 42 वर्ष), निवासी जीटीबी नगर, करैली को उसके कार्यालय/क्लिनिक सावित्रीबाई फूले मेडिकेयर एजुकेशन रिसर्च सेंटर से गिरफ्तार किया। 
तलाशी के दौरान अलग-अलग संस्थानों के कुल 68 वर्क फर्जी मार्कशीट व प्रमाणपत्र, एक मोबाइल फोन, 32 जीबी की पेनड्राइव तथा एक कंप्यूटर सीपीयू बरामद किया गया।
जांच में सामने आया है कि अभियुक्त द्वारा कंप्यूटर और डिजिटल उपकरणों के माध्यम से कूटरचित शैक्षिक दस्तावेज तैयार किए जाते थे, जिनका उपयोग नौकरी, दाखिले व अन्य लाभ के लिए किया जा सकता था। 
इस मामले में थाना करैली पर मु.अ.सं. 10/2026 धारा 318(2), 338, 336(3), 340 बीएनएस एवं 66 आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की विस्तृत जांच जारी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)