•   Wednesday, 14 Jan, 2026
1 warrantee arrested by Varanasi police station Sigra police

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 1 वारंटी गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा 1 वारंटी गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं/ वारंटी/ वांछित/फरार अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मा० न्यायालय स्पे० जज एससी/एसटी एक्ट वाराणसी एसटी नं0 269/2022 अ0सं0 510/2013 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 व 3(1) (10) एससी/एसटी एक्ट थाना सिगरा वाराणसी से सम्बन्धित 01 वारण्टी अभियुक्त मूलचन्द्र यादव पुत्र स्व० करमू यादव, निवासी म0नं0 सी- 33/287 ए चन्दुआ छित्तूपुर, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक 13.01.2026 को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण- मूलचन्द्र यादव पुत्र स्व० करमू यादव, निवासी म0नं0 सी- 33/287 ए चन्दुआ छित्तूपुर, थाना सिगरा, कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 51 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांकः 13.01.2026 को, स्थान- वारंटी मूलचन्द्र उपरोक्त के घर से।

गिरफ्तारी करने वाली पलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

2. उ0नि0 शिवाकर मिश्रा चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ, थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

3. कां० नन्दलाल थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

4. कां0 विकास कुमार थाना सिगरा कमिश्ररेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- अशोक पाण्डेय.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)