वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 4 लीटर विन्डीज लाईम देशी मदिरा देशी शराब बरामद।
वाराणसी थाना दशाश्वमेध पुलिस द्वारा अवैध देशी शराब बेचने वाला 1 अभियुक्त गिरफ्तार, कुल 4 लीटर विन्डीज लाईम देशी मदिरा देशी शराब बरामद।
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अवैध मादक पदार्थों के खरीद/बिक्री के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध के नेतृत्व में थाना दशाश्वमेध पुलिस टीम द्वारा 01 अभियुक्त जरार अहमद पुत्र मो० आरिफ निवासी जे 23/78 कमालपुरा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी (उ0प्र0) उम्र करीब 41 वर्ष को 20 टेट्रा पैक (कुल 4 लीटर) देशी शराब (विन्डीज लाईम देशी मदिरा) अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर थाना दशाश्वमेध पर मु0अ0स0-016/2026 धारा-60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ विवरणः- अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि इसमे देशी शराब है जिसे मैं खरीदकर लाता हूं ताकि दुकाने बन्द होने के बाद महंगे दाम पर बेचकर कुछ पैसे कमा लूं। पकड़े गये व्यक्ति से बरामद देशी शराब के रखने का लाइसेन्स मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा। जिसके आधार पर कारण गिरफ्तारी बताते हुए अभियुक्त जरार उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. जरार अहमद पुत्र मो0 आरिफ निवासी जे 23/78 कमालपुरा थाना जैतपुरा कमि० वाराणसी (उ0प्र0) उम्र करीब 41 वर्ष ।
बरामदगी विवरणः - 20 टेट्रा पैक (कुल 4 लीटर) देशी शराब (विन्डीस लाईम देशी मदिरा)
पंजीकृत अभियोग का विवरणः मु0अ0स0-016/2026 धारा-60 आबकारी अधिनियम थाना दशाश्वमेध वाराणसी।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक 13.01.2026 को, स्थान कोदई चौकी शौचालय के पास खण्डहर ईमारत से।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. उ0नि0 अजितेश कुमार चौधरी कोदई चौकी प्रभारी थाना दशाश्वमेध कमि वाराणसी।
2. उ0नि0 रवि सिंह चौकी प्रभारी शीतला घाट थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।
3. उ0नि0 शुभम सिंह, थाना दशाश्वमेध, कमिश्नरेट वाराणसी।
4. उ0नि0 विजय कुमार सिंह थाना दशाश्वमेध कमि० वाराणसी।
5. का0 रवि प्रकाश राम थाना दशाश्वमेध कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन
कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
