वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज नायलॉन मांझे की बिक्री कर रहे 2 अभियुक्तगण, कुल 52.450 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा के साथ गिरफ्तार
वाराणसी थाना रामनगर पुलिस द्वारा प्रतिबंधित चाइनीज नायलॉन मांझे की बिक्री कर रहे 2 अभियुक्तगण, कुल 52.450 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा के साथ गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देश पर अपराध व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्ररेट वाराणसी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी कमिश्नरेट वाराणसी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली व प्रभारी निरीक्षक थाना रामनगर के नेतृत्व में दिनांक 13/01/2026 को रामनगर पुलिस द्वारा रामनगर थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित चाइनीज / नायलॉन मांझे की बिक्री कर रहे 02 अभियुक्तगण 01. आलमगीर खान पुत्र हाजी जमील खान उम्र 36 वर्ष पता 4/180 बारिगड़ही थाना रामनगर कमि० वाराणसी (11.2 किलोग्राम प्रतिबंधित माझा) व 02. अंजनी कुमार सोनी पुत्र काशीनाथ सुनार पता म0न0 2/240 मच्छरहट्टा वार्ड, रामनगर वाराणसी उम्र 40 वर्ष लगभग (41.250 किलोग्राम प्रतिबंधित मांझा) को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से प्राप्त कुल 52.450 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा जब्त किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बरामदगी का विवरण- अभियुक्त आलमगीर खान के कब्जे से 11.2 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज / नायलॉन मांझा व अभियुक्त अंजनी कुमार सोनी के कब्जे से कुल 41.250 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज / नायलॉन मांझा कुल वजन 52.450 किलोग्राम प्रतिबंधित चाइनीज/नायलॉन मांझा बरामद।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान -
1. अभियुक्त (आलमगीर खान) दिनांक 13/01/2026 को, स्थान-बारिगड़ही मस्जिद के पास।
2. अभियुक्त (अंजनी कुमार सोनी) दिनांक 13/01/2026 को, स्थान-राम जानकी मंदिर मच्छरहट्टा रामनगर।
पंजीकृत अभियोग का विवरण-
1. अभियुक्त आलमगीर खान उपरोक्त के विरुद्ध थाना रामनगर कमि० वाराणसी में मु0अ0स0- 09/2026 धारा 293,125,223 बीएनएस व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 में अभियोग पंजीकृत।
2. अभियुक्त अंजनी कुमार सोनी के विरुद्ध थाना रामनगर कमि० वाराणसी में मु0अ0स0- 10/2026 घारा 293,125,223 बीएनएस व धारा 5/15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम में अभियोग पंजीकृत।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण-
01. अभियुक्त आलमगीर खान पुत्र हाजी जमील खान उम्र 36 वर्ष पता 4/180 बारिगड़ही थाना रामनगर कमि० वाराणसी। 02. अभियुक्त अंजनी कुमार सोनी उम्र 40 वर्ष लगभग पुत्र श्री काशीनाथ सुनार पता म0न0 2/240 मच्छरहट्टा वार्ड, रामनगर वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण -
1. प्रभारी निरीक्षक दुर्गा सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 जयप्रकाश सिंह थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 पंकज मिश्रा थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
4. हे0का0 उमाकांत चौबे थाना रामनगर कमिश्नरेट वाराणसी।
5. का० गंगा प्रसाद वर्मा थाना रामनगर कमिश्ररेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
