वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त दशाश्वमेध व प्रभारी निरीक्षक थाना चौक के कुशल निर्देशन में थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक E- LUNA BLACK वाहन चेचिस नं० M2TLM1E11S2J09732, वाहन सं0 UP65FU9555 बरामद किया गया। इलेक्ट्रिक E-LUNA BLACK के वाहन स्वामी को थाना चौक पर बुलाकर इलेक्ट्रिक E-LUNA BLACK सुपुर्द किया गया। वाहन स्वामी अपनी खोई हुई बाइक पाकर बहुत खुश हुए और उनके द्वारा अपने थाना चौक पुलिस की भूरि-भूरि प्रसंशा की गई।
घटना का विवरणः- आवेदक दिनांक 11.01.2026 को सामान की डिलेवरी देने गुलेरिया कोठी, संकठा गली उप
शान्तेश्वर महादेव मंदिर के पास गली में आया था जब मै डिलेवरी पहुँचा कर वापस जाने लगा तो आवेदक की गाड़ी गुम थी, उसके बाद काफी खोजबीन व तलाश किया गया। दिनांक 13.01.2026 को थाना चौक पर आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। उक्त प्रार्थना पत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए, थाना चौक पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए महज 01 घंटे के भीतर आवेदक की गाड़ी गोला गली से बरामद कर वाहन स्वामी को थाना चौक पर बुलाकर तस्दीक कर सुपुर्द किया।
बरामदगी का विवरणः- इलेक्ट्रिक E-LUNA BLACK वाहन चेचिस नं0 M2TLM1E11S2J09732 वाहन सं० UP65FU9555
बरामदगी का दिनांक व स्थान दिनांक: 13.01.2026 को, स्थान- गोला गली से थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
बरामदगी करने वाली टीम का विवरण : -
1. प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार मिश्रा थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 भरत पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी
3. का0 चंदन पाण्डेय थाना चौक कमिश्नरेट वाराणसी ।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना चौक पुलिस टीम द्वारा गुम हुई इलेक्ट्रिक ई-लूना बाइक बरामद कर वाहन स्वामी को सुपुर्द किया गया
