•   Saturday, 01 Nov, 2025
150th birth anniversary of Iron Man Sardar Patel celebrated with 'Run for Unity' in Prayagraj Karail

प्रयागराज करैली में ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

प्रयागराज करैली में ‘रन फॉर यूनिटी’ के साथ मनाई गई लौह पुरुष सरदार पटेल की 150वीं जयंती

प्रयागराज:- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती पर 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के अवसर पर करैली थाना क्षेत्र में “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 8:30 बजे थाना करैली से हुई, जो 60 फीट रोड होते हुए रिद्धि शिधि चौराहा तक पहुंची और वहीं से यू-टर्न लेकर मैरेज हाल के समीप सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त अतरसुइया आईपीएस राजकुमार मीना, असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ शिव मोहन दीक्षित तथा थानाध्यक्ष आशीष सिंह सहित पुलिस बल, स्कूली छात्र-छात्राएं और स्थानीय नागरिकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम के दौरान एसीपी राजकुमार मीना ने उपस्थित लोगों को नए आपराधिक कानूनों—भारतीय न्याय संहिता (BNS-2023), भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS-2023) और भारतीय साक्ष्य अधिनियम (BSA-2023)—के प्रमुख प्रावधानों की जानकारी दी तथा साइबर अपराधों से सावधान रहने के लिए जागरूक किया।
थानाध्यक्ष आशीष सिंह ने कहा कि सरदार पटेल जी का जीवन राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और देशप्रेम का प्रेरणास्रोत है। उनके आदर्शों पर चलकर ही ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की भावना सशक्त की जा सकती है।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली और सरदार वल्लभभाई पटेल जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
Comment As:

Comment (0)