प्रयागराज चौफटका पुल हादसे का खुलासा: सफारी से टक्कर मारने वाला बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में, वाहन बरामद
प्रयागराज चौफटका पुल हादसे का खुलासा: सफारी से टक्कर मारने वाला बालअपचारी पुलिस अभिरक्षा में, वाहन बरामद
प्रयागराज:- थाना कैण्ट पुलिस ने महिला ग्राम चौफटका पुल पर 29 अक्टूबर को हुए दर्दनाक सड़क हादसे का खुलासा कर लिया है। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। पुलिस ने घटना में शामिल सफारी वाहन (काला रंग, नं० DL 2CAT4369) को बरामद करते हुए हादसे के जिम्मेदार एक बालअपचारी चालक को पुलिस संरक्षण में लिया है।
थाना कैण्ट में दर्ज मुकदमा संख्या 217/2025 धारा 281/125(बी)/106(1)/304 BNS के तहत जांच की जा रही थी। पुलिस पूछताछ में बालअपचारी ने बताया कि वह करैली क्षेत्र से मो0 शाद के घर के बाहर खड़ी सफारी कार बिना बताए लेकर जा रहा था। महिलाग्राम पुल पर घबराहट में स्टीयरिंग छूट गई, जिससे सामने से आ रही बाइक और स्कूटी से टक्कर हो गई। हादसे के बाद आरोपी वाहन लेकर मरियाडीह बम्हरौली के जंगलों में छोड़कर भाग गया था।
वाहन के स्वामियों के रूप में चन्द्रशेखर पाल और मो0 शाद के नाम सामने आए हैं, जिन्होंने कार दिल्ली से खरीदी थी। पुलिस ने नियमानुसार आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। जांच में लगी पुलिस टीम में उपनिरीक्षक अरविन्द कुमार सिंह, ओम प्रकाश यादव, हेड कॉन्स्टेबल धर्मेन्द्र भारती और तुफैल खां शामिल रहे।
रिपोर्ट- मो. रिजवान.. प्रयागराज
