वाराणसी लंका थाना क्षेत्र महेश नगर कॉलोनी में परिवार ने किया सामुहिक आत्महत्या, पिता की मौत
वाराणसी लंका थाना क्षेत्र महेश नगर कॉलोनी में परिवार ने किया सामुहिक आत्महत्या, पिता की मौत
माँ-बेटी गम्भीर हालात में निजी हॉस्पिटल में भर्ती, पुत्र लापता
विदा होते वर्ष के अंतिम बेला में वाराणसी लंका थाना क्षेत्र के महेश नगर कॉलोनी में पूरे परिवार ने जहर खा लिया जिसमें
बृजेश तिवारी (75) वर्षीय की मौत हो गईं जब कि 40 वर्षीय बेटी लता तिवारी ने घर के अंदर जहरीला पदार्थ खा लिया। दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बृजेश तिवारी को मृत घोषित कर दिया, जबकि बेटी का इलाज चल रहा है।
भतीजे के पहुंचने पर हुआ खुलासा
घटना की जानकारी उस वक्त हुई जब भतीजा रोहित घर पहुंचा। हालत देखकर उसने तुरंत पुलिस को सूचना दी। नगवा चौकी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और दोनों को बालाजी नगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने की पूछताछ।
6 साल से पैरालिसिस से जूझ रहे थे बृजेश
प्रभारी निरीक्षक लंका राजकुमार शर्मा ने बताया कि बृजेश तिवारी पिछले 6 वर्षों से पैरालिसिस के कारण चलने-फिरने में असमर्थ थे।
उनकी बेटी लता की शादी 2014 में हुई थी, लेकिन 2016 में तलाक हो गया, इसके बाद से वह मायके में ही रह रही थी।
पत्नी के अस्पताल में भर्ती होने से बढ़ी परेशानी
पुलिस के मुताबिक, बृजेश तिवारी की पत्नी कालिंदी का कुछ दिन पहले फ्रैक्चर हो गया था। कूल्हे का ऑपरेशन फोर्ड अस्पताल में हुआ था। मंगलवार रात अस्पताल में ही उन्हें हार्ट अटैक आया। इस बात की जानकारी बेटे आनंद तिवारी को दी गई, जिसके बाद परिवार मानसिक और आर्थिक रूप से पूरी तरह टूट गया।
डीसीपी काशी भी मौके पर पहुंचे
बेटे से बात के बाद उठाया खौफनाक कदम
पुलिस का कहना है कि बेटे से बातचीत के बाद पिता-बेटी काफी परेशान हो गए थे। मजबूरी में दोनों ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया। बृजेश तिवारी की मौत हो गई, जबकि लता की हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस बेटे की तलाश में जुटी
एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि परिजनों से पूछताछ की गई है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर थी। बेटा आनंद तिवारी अभी घर नहीं पहुंचा है, उसकी तलाश की जा रही है। मामले की जांच के लिए पुलिस टीम लगाई गई है।
पुत्री का अस्पताल में चल रहा इलाज
जानिए परिवार के बारे में
बृजेश तिवारी मूल रूप से देवरिया जिले के लार रोड के रहने वाले थे
45 साल पहले वाराणसी आकर बसे थे
डाक विभाग में बाबू के पद पर कार्यरत रहे, 15 साल पहले रिटायर हुए
एक बेटा और दो बेटियां हैं
दूसरी बेटी प्रिया की शादी उमरगांव (गुजरात) में हुई है
पुलिस क्या कहती है... ACP भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया-
परिजनों से पूछताछ किया गया है। उन्होंने बताया कि परिवार आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी इस वजह से परेशान था। अभी उनका बेटा घर नहीं आया है उसको खोजा जा रहा हैं। 75 वर्षीय बृजेश का निधन हो गया बेटी लता का इलाज चल रहा है। इस मामले में एक टीम लगाई गई है।
रिपोर्ट- आशुतोष तिवारी...वाराणसी
नव वर्ष पर श्रद्धालुओं के निर्बाध आवागमन, शहर की सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा जनता में पुलिस उपस्थिति को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से काल भैरव मंदिर, मैदागिन चौराहा, काशी विश्वनाथ मंदिर आदि स्थानों एवं गंगा घाटो पर भ्रमण
