•   Friday, 26 Dec, 2025
A major success of the Cyber ​​Crime Unit of Commissionerate Varanasi and Bhelupur Police Station Va

कमिश्नरेट वाराणसी साइबर अपराध यूनिट तथा भेलूपुर थाना वाराणसी की बड़ी सफलता- व्यापार के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

कमिश्नरेट वाराणसी साइबर अपराध यूनिट तथा भेलूपुर थाना वाराणसी की बड़ी सफलता- व्यापार के नाम पर ऑनलाइन ठगी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त अपराध के मार्गदर्शन, अपर पुलिस उपायुक्त साइबर अपराध के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त साइबर अपराध तथा सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर के नेतृत्व में साइबर सेल वाराणसी तथा थाना भेलूपुर पुलिस टीम द्वारा साइबर अपराध के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। 

यह कार्रवाई उन शिकायतों के आधार पर की गई जो प्रतिबिंब (PRATIBIMB) पोर्टल पर ऑनलाइन व्यापार के नाम पर ठगी से संबंधित प्राप्त हुई थीं। साइबर टीम ने तकनीकी विश्लेषण, डिजिटल साक्ष्य संकलन, पोर्टलों (NCRP एवं प्रतिबिंब) की रिपोर्टों का अध्ययन किया तथा टेलीकॉम एवं बैंक सेवा प्रदाताओं से संपर्क स्थापित कर अभियुक्त की पहचान सुनिश्चित की।

Modus Operandi (अपराध का तरीका): गिरोह के सदस्य स्वयं को वैध ट्रेडिंग कंपनी का

प्रतिनिधि बताकर सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप के माध्यम से छोटे एवं नए व्यापारियों से संपर्क करते थे। ये लोग फर्जी कंपनी प्रोफाइल, जीएसटी विवरण और ट्रांसपोर्ट रसीदें भेजकर विश्वास अर्जित करते थे। शुरू में "सैंपल मटेरियल" का झांसा देकर विश्वास जीतते और उसके बाद बड़े ऑर्डर की रकम ले कर गायब हो जाते थे। अपराधी समूह अन्य व्यक्तियों के बैंक खातों का उपयोग कर पैसों के लेन-देन की परतें बनाता था ताकि पहचान छिपी रहे।

जांच में खुलासाः संदेहास्पद बैंक खाते से जुड़ी 19 साइबर शिकायतें सामने आईं, जो विभिन्न

जिलों और अन्य राज्यों से संबंधित हैं। इन शिकायतों में लगभग ₹12,00,000 (बारह लाख रुपए) से अधिक की ठगी किए जाने की पुष्टि हुई है। एक प्रमुख शिकायत में ₹1,21,450 की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया, जिसमें व्यापारिक लेन-देन और फर्जी बिल्टी के माध्यम से धन हड़पा गया।

गिरफ्तारी एवं विधिक कार्रवाईः थाना भेलूपुर व साइबर अपराध सेल वाराणसी ने प्रमाणों के आधार पर अभियुक्त प्रदीप राय पुत्र भूपेंद्र नाथ राय निवासी ककरमत्ता, वाराणसी को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर संगठित रूप से साइबर अपराधों में संलिप्त रहा है। अभियुक्त के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है तथा शेष आरोपियों की तलाश जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली टीमः

प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार त्रिपाठी (थाना भेलूपुर)

प्रभारी निरीक्षक मनोज तिवारी (साइबर सेल)

उप निरीक्षक हिमांशु त्रिपाठी (साइबर सेल)

उप निरीक्षक विनय कुमार यादव (थाना भेलूपुर)

मुख्य आरक्षी दिवाकर वत्स (साइबर क्राइम थाना)

प्रशंसा एवं संदेशः सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि - "साइबर सेल तथा थाना भेलूपुर कमिश्नरेट वाराणसी की त्वरित कार्यवाही और गहन तकनीकी जांच के माध्यम से पीड़ितों को न्याय दिलाने और साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए दृढ़ संकल्पित है।" जनता से अपील है कि किसी भी ऑनलाइन खरीद-बिक्री, निवेश या लेन-देन से पूर्व व्यापारी की वैधता की जांच करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना www.cybercrime.gov.in पर दें। यह उपलब्धि कमिश्नरेट वाराणसी की साइबर सुरक्षा क्षमता तथा टीमवर्क का सशक्त उदाहरण है।

मीडिया सेल

सहायक पुलिस आयुक्त, साइबर सेल कमिश्नरेट वाराणसी 23 दिसंबर 2025

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)