ऑटो में बैठ कर भाग्यलक्ष्मी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार जिनके कब्जे से जुए के 11745 रूपये व दो मोबाइल बरामद घटना में प्रयुक्त ऑटो सीज
ऑटो में बैठ कर भाग्यलक्ष्मी ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलने वाले पांच व्यक्ति गिरफ्तार जिनके कब्जे से जुए के 11745 रूपये व दो मोबाइल बरामद घटना में प्रयुक्त ऑटो सीज
पुलिस आयुक्त कमिश्नेरट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के क्रम में श्रीमान् पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन , अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन व सहायक पुलिस आयुक्त सर्किल कैण्ट कमि0 वाराणसी महोदय के पर्यवेक्षण मे अपराधियों के विरुद्ध "जीरो टालरेन्स" की नीति अपनाते हुए कठोर दण्डात्मक कार्यवाही किये जाने के संबंध में दिए गए आदेश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कैण्ट व उनकी टीम द्वारा विधिक कार्यवाही करते भाग्यश्री ऐप के माध्यम से ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई की जा रही है
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1 रतन कुमार पुत्र रामजी यादव निवासी नदेसर
2 अभिषेक सिंह पुत्र हौसला सिंह निवासी जमालपुर बड़ा गांव
3 तिलकधारी प्रजापति पुत्र वंशराज प्रजापति शिवपुर
4 राजकुमार जयसवाल पुत्र मोतीलाल निवासी सिगरा
5 जिसरुल हक पुत्र अनवारुल हक निवासी अर्धली बाजार कमि0 वाराणसी
पंजीकृत अभियोग/ आपराधिक इतिहास का विवरण-*
मुकदमा अपराध संख्या 713/25 धारा 13 जुआ अधिनियम
थाना कैंट कमिश्नरेट वाराणसी ।
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
दिनांक 24/12/2025 समय 17.20 बजे व स्थान मिंट हाउस छोटी कटिंग नदेसर कमि वाराणसी ।
बरामद सम्पत्ति का विवरण
नकद ग्यारह हजार सात सौ पैंतालीस रुपए दो अदद मोबाइल
घटना का संक्षिप्त विवरण-
मुखबिर की सूचना के आधार पर मिंट हाउस चौराहे के नजदीक छोटी कटिंग नदेसर पर एक ऑटो में ऑनलाइन जुआ खेलते हुए पाँच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 11745 रूपये व दो अदद मोबाइल बरामद किया गय
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण
1. शिवाकान्त मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना कैण्ट कमि0 वाराणसी ,
2. उ0नि0 सुमित पाण्डेय प्रभारी चौकी नदेसर
3 उ0नि0 आकाश कुमार सिंह
4. का0 आशीष मिश्रा
5. का0 नागेन्द्र कुमार . कास्टविल अजय प्रताप सिंह ,का0 कृष्णचंद यादव का0, दुर्गेश कुमार
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
