वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त घनश्याम मौर्या गिरफ्तार
वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गैर-इरादतन हत्या के मामले मे वांछित अभियुक्त घनश्याम मौर्या गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराधों की रोकथाम एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण मे, सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0-560/2025 धारा 106 (1), 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340 (2) बी0एन०एस० से सम्बन्धित अभियुक्त घनश्याम मौर्या पुत्र निहोरी मौर्या निवासी ग्राम दामोदरपुर पो० छाही थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को दिनांक-23.12.2025 समय करीब 22.40 बजे थाना परिसर सारनाथ से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक-19.11.2025 को वादी मुकदमा/प्रार्थी ने खुशहाल मल्टिस्पेशलिटी हॉस्पिटल के डॉक्टरों द्वारा वादी से उनके पुत्र का हार्निया ईलाज के लिए तीन लाख रुपये ले लेना तथा लापरवाही पुर्वक ईलाज करना जिससे वादी के पुत्र की मृत्यु हो जाने के सम्बन्ध में लिखित प्रार्थना पत्र दिया, जिसके आधार पर थाना सारनाथ में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी द्वारा सम्पादित की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
घनश्याम मौर्या पुत्र निहोरी मौर्या निवासी ग्राम दामोदरपुर पो० छाही थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष ।
गिरफ्तारी दिनांक, समय व स्थान-
दिनांक 23.12.2025 को समय करीब 22.40 बजे, थाना सारनाथ परिसर से ।
आपराधिक इतिहास-
मु0अ0सं0-560/2025 धारा 106 (1), 318(4), 316(2), 338, 336(3), 340(2) बी0एन0एस० थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
01. थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्रिपाठी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
02. हे0का0 विनीत सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी ।
03. का0 सौरभ तिवारी थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना मंडुआडीह लहरतारा फुलवरिया ओवरब्रिज पर सड़क दुर्घटना में दो लोगों हालात काफी नाजुक पुलिस ने बीएचयू ट्रामा सेंटर में किया भर्ती
