•   Friday, 26 Dec, 2025
Varanasi Narcotics Team and Manduadih Police Station got a big success.

वाराणसी नारकोटिक्स टीम व थाना मंडुआडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

उत्तर प्रदेश वाराणसी नारकोटिक्स टीम व थाना मंडुआडीह पुलिस को मिली बड़ी सफलता आपको बता दे वाराणसी नारकोटिक्स टीम को सूचना मिली कि एक वाहन जो ड्रग्स को लेकर वाराणसी जनपद आ रही है जो ड्रग्स सीमावर्ती जिलों में जाएगी इसकी सूचना जैसे लहरतारा चौकी प्रभारी को हुई वह तत्काल वाहनों को रोककर गाड़ियों की चेंकिग प्रारंभ कर दिया उसी दौरान एक कार जिसका नम्बर यूपी 66 क्यु बारह बाईस जो पुलिस को देखकर तेजरफ्तार होकर भागने का प्रयास किया लेकिन एक तरफ नारकोटिक्स टीम तो दूसरी तरफ मंडुआडीह लहरतारा चौकी प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ घेराबंदी कर धरदबोचा लेकिन वह फिर भी पुलिस को गुमराह करने का प्रयास की लेकिन जैसे ही चौकी प्रभारी व नारकोटिक्स टीम ने सख्ती दिखाई तो उसके अर्टिका गाड़ी से पुलिस को एक पैकेट में ड्रग्स बरामद किया जो तौलने के बाद एक किलोग्राम निकला जिसकी कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2 करोड़ में ऊपर बताई जा रही है पूर्व में इसी प्रकार लहरतारा चौकी प्रभारी तीन सौ ग्राम के ऊपर भी ड्रग्स पकड़ चुके हैं ड्रग्स पकड़े जाने की जानकारी होने पर तत्काल मौके संजीव शर्मा एसीपी रोहनिया भी पहुचे उन्होंने पकड़े गए ड्रग्स से पूछताछ की गई तो पता चला कि यह ड्रग्स तस्कर भदोही से जुड़ा हुआ है जो ड्रग्स को लेकर मुम्बई जाने वाला था लेकिन चौकी प्रभारी लहरतारा राहुल सिंह की घेराबंदी नही तोड़ पाया व धरदबोचा गया।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)