अमेठी में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
अमेठी में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
किया गया शिविर में आए हुए नेत्र रोगियों के आंखों की जांच सिंह आई केयर हॉस्पिटल के निदेशक एवं नेत्र विशेषज्ञ डॉ अम्बरेश प्रताप सिंह द्वारा किया गया और शिविर में सभी मरीजों को मुफ्त में दवा, चश्मा दिया गया ।
शुगर के मरीजों के आंख के पर्दे की जांच, शुगर की जांच फ्री में किया गया और उनको शुगर की बीमारी से बचने के लिए शुगर को नियंत्रित रखने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान किया गया
डॉ अम्बरेश ने बताया कि शुगर बहुत ही तेजी से बढ़ रहा है और इसका कारण हमारे जीवन शैली और आहार में परिवर्तन है हमें अपने जीवन शैली और आहार में नियंत्रण रखने की जरूरत है शुगर के मरीजों को अपने आंख और आंखे के पर्दे की जांच हर तीन महीने पर कराते रहना चाहिए जिससे शुगर की वजह से आंख में होने वाली समस्या (डायबिटिक रेटिनोपैथी) का शुरूआती दौर में पता करके उचित उपचार द्वारा रोशनी को बचाया जा सके
शिविर में आए हुए मोतियाबिंद के मरीजों का जांच करके उनका पंजीकरण कर लिया गया है सभी मरीजों के आंखों में लेंस प्रत्यारोपण बिल्कुल फ्री में किया जाएगा
डॉ अम्बरेश ने बताया कि सिंह आई केयर हॉस्पिटल आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना , मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना, पंडित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी चिकित्सा योजना के साथ साथ राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत नेत्र रोगियों के जांच इलाज एवं ऑपरेशन के लिए चयनित है
सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई द्वारा समय समय पर नेत्र शिविर आयोजित किए जाते रहते है और शिविर में जांच दवा और ऑपरेशन सब कुछ बिल्कुल फ्री में किया जाता है
हॉस्पिटल प्रतिदिन प्रातः 9 बजे से शाम 6 बजे तक खुला रहता है इस दिवस में आप किसी भी दिन हॉस्पिटल में आके अपने आंखों की जांच इलाज और आयुष्मान से आंखों के सभी तरह के आपरेशन मुफ्त में करवा सकते है
सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई चौराहा पर अपनी सेवा वर्ष 2014 से जन समुदाय को प्रदान करते हुए अब तक 76420 मोतियाबिंद के लोगों का सफल ऑपरेशन कर चुका है और साथ ही 582462 नेत्र रोगियों का इलाज कर चुका है
सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में मोतियाबिंद के आपरेशन में अब तक की सबसे अत्याधुनिक विधि का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें कोई सुई नहीं लगाई जाती न ही कोई चीरा टांका लगाया जाता है पट्टी भी नहीं लगाना पड़ता ऑपरेशन के जस्ट बाद आप काला चश्मा पहन के घर जा सकते है
शिविर में कुल 491 मरीजों के आंखों की जांच की गई जिसमें 113 मरीजों में शुगर की समस्या पाई गई साथ ही 86 मरीजों में मोतियाबिंद की समस्या पाई गई जिनका निःशुल्क ऑपरेशन के लिए पंजीकरण कर लिया गया है एवं सभी मरीजों को निःशुल्क दवाई वितरित की गई ।
अमेठी में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
अमेठी राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अमेठी में भाजपा के राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण प्रताप सिंह के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी”का हुआ शुभारंभ
