उत्तर प्रदेश अमेठी जामो मे ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया खेल का हुनर
उत्तर प्रदेश अमेठी जामो मे ब्लाक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाया खेल का हुनर
जामों:- अमेठी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सम्भई विकास क्षेत्र जामों में ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसका शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी शोभनाथ यादव एवं सम्भई ग्राम प्रतिनिधि रवीन्द्र प्रताप सिंह उर्फ वेबी सिंह ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर ब्लॉक स्तरीय कीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।
खंड शिक्षा अधिकारी जामों ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस तरह से बच्चों के अंदर छुपे हुए हुनर को समाज एवं देश के सामने लाने का एक सुनहरा अवसर है ।
प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों में खेल के प्रति अदम साहस एवं उत्साह देखने को मिला ।
अपनी अपनी टीमों के साथ विभिन्न न्याय पंचायत से आए हुए बच्चों ने ब्लॉक स्तरीय क्रीडा प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखाया ।
इसी कड़ी में 100 मीटर दौड़ में हरदो न्याय पंचायत से दीपा प्रथम एवं 400 मीटर दौड़ में हरदों न्याय पंचायत से गौरवी ने प्रथम और 600 मीटर दौड़ में गौरा प्रथम बालक वर्ग में स्थान ग्रहण किया ।
इसी प्रकार प्राथमिक बालिका वर्ग में मवई ने प्रथम स्थान खो-खो में हासिल किया । और उच्च प्राथमिक स्तर में बालिका वर्ग में भी मवई ने प्रथम स्थान खो-खो में हासिल किया ।
कबड्डी खेल में जूनियर वर्ग में हरदों न्याय पंचायत ने प्रथम स्थान ग्रहण किया । लंबी कूद में अंजलि ने प्रथम हासिल किया ।
जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान हासिल किया । इस प्रकार से प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के बच्चों ने खेल भावना के साथ खेल को खेल कर अपना परचम लहराया ।
इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम लल्लन द्विवेदी खेल संयोजक गंगा बक्श सिंह , एवं उद्घोषक अजय कुमार मौर्य एवं विमलेश सिंह , अशोक कुमारी सिंह , राम कुमार चौधरी , सुरेश प्रताप सिंह ,लखवंन्त सिंह , मारूति यादव , रिजवान अहमद ,हरिकेश यादव , शंशाक शेखर सिंह , अर्जुन शाहू ,अखिलेश श्रीवास्तव ,अशीष सिंह , अनिल कुमार चौधरी , रवीन्द्र चौरसिया , राज बक्श सिंह , सुशील यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।
अमेठी में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
