अमेठी राज भवन जामों के सौजन्य से विशाल बाजार की शुरुवात पर आल्हा गायन कार्यक्रम हुआ संपन्न
अमेठी राज भवन जामों के सौजन्य से विशाल बाजार की शुरुवात पर आल्हा गायन कार्यक्रम हुआ संपन्न
श्री शंकर बूढ़े बाबा मंदिर प्रांगण जामों में वीर रस से ओतप्रोत आल्हा गायन का आयोजन किया गया।
यह आयोजन प्राचीन बूढ़े बाबा मंदिर चैरिटेबल ट्रस्ट जामों राज भवन कोट जनपद अमेठी द्वारा सम्पन्न हुआ।
आल्हा गायिका नेहा सिंह रायबरेली ने अपने वीर रस के आल्हा से सभी श्रोतागणों को मंत्र मुग्ध कर दिया ।
आज से इसी मंदिर प्रांगण में विशाल बाजार लगना सुनिश्चित किया गया।
यह बाजार प्रत्येक सप्ताह के सोमवार व शुक्रवार को लगेगी ।
मुख्य ट्रस्टी अक्षय प्रताप सिंह गोपाल भैया एंव पूर्व सांसद प्रतापगढ़ एंव वर्तमान एम एल सी प्रतापगढ़ एंव प्रख्यात समाज सेविका कुंवरानी मधुरिमा सिंह के प्रेरणा से बाजार प्रारंभ हुआ ।
आज के कार्यक्रम में क्षेत्र की संभ्रांत नागरिकों में पूर्व प्रमुख जामों अनिल सिंह , गुड्डू मिश्रा ग्राम प्रधान जामों,शिव भवन सिंह, सतीश मिश्रा ,नफीस अहमद , बंशी शुक्ला, सुधाकर श्रीवास्तव , रोहित बारी , लल्लन मिश्रा, पप्पू पाण्डेय,राजकरन यादव,प्रेम शंकर पांडेय, रामेंद्र सिंह हरिश्चंद्र त्रिपाठी ,अजय दुबे, सियाराम पासी,नीलकमल सिंह,धीरेन्द्र सिंह,अनंतराम पांडेय,पवन पांडेय,राजेंद्र शुक्ला आदि उपस्थित थे।
अमेठी में विश्व डायबिटीज दिवस के अवसर पर सिंह आई केयर हॉस्पिटल संभई में विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन
अमेठी राष्ट्र के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर अमेठी में भाजपा के राज्य मंत्री मनकेश्वर शरण प्रताप सिंह के नेतृत्व में “रन फॉर यूनिटी”का हुआ शुभारंभ
