•   Sunday, 21 Dec, 2025
A total of 12 lost Android mobile phones of various companies were recovered by the Sigra police sta

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के गुम हुए कुल 12 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के गुम हुए कुल 12 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया

पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध व गुमशुदा व्यक्तियों/ वस्तुओं की बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त ज़ोन काशी महोदय के पर्यवेक्षण में अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के निर्देशन में व सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा दिनांक: 20/12/2025 को CEIR पोर्टल तथा अन्य वैज्ञानिक तकनीकी का प्रयोग करते हुए विभिन्न कंपनियों के कुल 12 मोबाइल बरामद कर मोबाइल स्वामियों को थाना सिगरा पर बुलाकर सुपुर्द किया गया। गुम हुए मोबाइल को प्राप्त कर मोबाइल स्वामियों द्वारा पुलिस कार्यप्रणाली व कमिश्नरेट वाराणसी पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।

वर्तमान परिपेक्ष्य में मोबाइल गुम होने पर कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी थाना पर मोबाइल बिल के साथ अपना शिकायत दर्ज करवा सकते है तथा https://www.ceir.gov.in/ पर जाकर अपने गुम हुये मोबाइल के सम्बन्ध में मोबाइल बिल व पुलिस शिकायत प्रति को अपलोड करते हुए शिकायत दर्ज कर सकते है, जिससे गुम हुये मोबाइल में पुनः दूसरी सिम लगाने पर उसकी जानकारी सम्बन्धित शिकायतकर्ता व सम्बन्धित थाना को CEIR पोर्टल के माध्यम से प्राप्त होगी।

विवरण बरामद मोबाइल फोन:- Samsung Galaxy F12, Samsung Galaxy A03 Core, Motorola

moto g85 5G, Samsung Galaxy M35 5G, vivo, vivo Y29 5Grealme RMX3939, Redmi,

23090RA981, realme RMX3085, Redmi M2001C3K3I, realme RMX3762 realme

RMX3690,

Redmi 2312DRAABI

बरामद करने वाली टीमः -

1. प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्रा कमिश्नरेट वाराणसी।

2.30नि0 भरत भट्ट थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 सदाशिव यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)