वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 2165/- रुपये व 1 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 2165/- रुपये व 1 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया
पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा के कुशल नेतृत्व में थाना सिगरा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0-0480/2025, धारा- 13 सार्वजनिक जुआ अधि0 1867 थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी से सम्बन्धित अभियुक्तगण
1. गौरव पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय नि० म०न0 सी 20/2-4 रमाकान्त नगर कालोनी थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष,
2. महफूज पुत्र पीर मोहम्मद नि0 म0न0 सी 15/51 बी माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 21 वर्ष,
3. सरफराज अली पुत्र सिकन्दर अली नि० म०न० सी 15/49 माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 25 वर्ष को वेलकम लॉन के समाने कब्रिस्तान के पास थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 19/12/2025 को जुआ के माल 2165/- रुपये व 01 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण- दिनांक 19/12/2025 को थाना सिगरा पुलिस चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति व वाहन वरुणा होटल के पास मामूर थे कि पुलिस जन आपस में क्षेत्र में हो रहे ऑनलाइन जुआ व सट्टा के सम्बन्ध में बात-चीत कर ही रहे थे कि उसी समय मुखबिर खास ने आकर बताया कि वेलकम लॉन के समाने कब्रिस्तान में बैठकर कुछ व्यक्ति ऑनलाइन भाग्यलक्ष्मी साइट के माध्यम से जुआ खेल रहे हैं। यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते हैं। पुलिस बल मुखबिर खास की इस बात पर विश्वास कर मय मुखबिर को साथ लेकर उनके द्वारा बताये गए स्थान वेलकम लॉन के समाने कब्रिस्तान की तरफ चल दिए और वह स्थान जहाँ पर ऑनलाइन जुआ खेला जा रहा है कि तरफ इशारा करके मुखबिर हट बढ़ गया कि पुलिस बल छिपते छिपाते वेलकम लॉन के समाने कब्रिस्तान के पास पहुँचे तो देखा कि कब्रिस्तान में कुछ व्यक्ति इकट्ठा होकर टैबलेट चला रहे है पुलिस बल जैसे ही उनके पास पहुँचे वह सकपका कर उठ खडे हुये तथा अपना टैबलेट छोड़कर के भागने लगे।
पुलिस बल द्वारा हिकमत अमली से उनको पकड़ा गया और हम पुलिस बल द्वारा उनका नाम पता पूछते हुये यहाँ एकत्रित होने का कारण पूछा तो वहाँ मौजूद तीनों लोगो द्वारा बारी बारी से अपना नाम व पता उपरोक्त बताते हुए कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि साहब हम लोग भाग्यलक्ष्मी वेब साईट के माध्यम से अपने मोबाईल के माध्यम से जीत हार की बाजी लगाकर जुआँ खेल रहे थे।
पकड़े गए तीनों अभियुक्तों का यह कृत्य धारा 13 सार्वजनिक जुआँ अधिनियम का दण्डनीय अपराध से अवगत कराते हुए समय करीब 19.35 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया। जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मुकदमा दर्ज कराया गया है।
विवरण पूछतांछ गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण से नाम व पता पूछने पर सभी ने अपना नाम व पता बताते हुए बता रहे हैं कि हम लोग ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जुआ खेल रहे थे हम लोग 1 से 9 तक का कोई भी नम्बर चुनकर बताते हैं यदि नम्बर बेबसाइड के माध्यम से खुल गया तो जीत होती है और यदि नहीं खुला तो पैसे डूब जाते हैं। हम लोगों से गलती हो गई, हम लोगों को माफ कर दीजिए।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र-
1. गौरव पाण्डेय पुत्र घनश्याम पाण्डेय नि० म०न० सी 20/2-4 रमाकान्त नगर कालोनी थाना सिगरा जनपद वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
2. सरफराज अली पुत्र सिकन्दर अली नि० म०न० सी 15/49 माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 25 वर्ष।
3. महफूज पुत्र पीर मोहम्मद नि० म0न0 सी 15/51 बी माताकुण्ड लल्लापुरा थाना सिगरा वाराणसी उम्र 21 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
1. 2165 /- रुपये नगद ।
2. 01 अदद एण्ड्राएड टैबलेट ।
गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
2. उ0नि0 शिवम चौ०प्र० लल्लापुरा थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
3. उ0नि0 श्याम मोहन गुप्ता थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
4. म0उ0नि0 काजोल सिंह थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
5. हे0का0 उमेश यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
6. हे0का0 सुनील कुमार सरोज थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त जोन-काशी कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 2165/- रुपये व 1 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के गुम हुए कुल 12 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
