•   Sunday, 21 Dec, 2025
Varanasi Sigra police arrested the accused who lured and abducted a minor girl the abductee/victim was recovered.

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता/पीडिता बरामद

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा नाबालिग लड़की को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, अपहृता/पीडिता बरामद

पुलिस आयुक्त द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त जोन काशी के पर्यवेक्षण में, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व प्रभारी निरीक्षक सिगरा के कुशल नेतृत्व में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना सिगरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0447/2025 धारा- 137 (2), 87, (64) 1 बीएनएसएस व 3/4 (1) पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त गोलू माली पुत्र मोहन माली निवासी जयप्रकाश नगर पुलिया के पास शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष को थाना क्षेत्र सिगरा से दिनांक 20/12/2025 को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना सिगरा पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरणः आवेदिका द्वारा दिनांक 13/11/2025 को थाना सिगरा पर इस आशय का प्रार्थना पत्र

दिया गया कि उनकी पुत्री उम्र करीब 17 वर्ष दिनांक 11/11/2025 को रात में घर बाथरुम के जाने को कहा उसके बाद कही नहीं आई, आस पास व रिश्तेदारों के यहाँ काफी तलाश करने के बाद भी कुछ पता नही चल सका जिसके सम्बन्ध में थाना सिगरा पर मु0अ0सं0-0447/2025 धारा- 137 (2), 87, (64) 1 बीएनएसएस व 3/4(1) पाक्सो एक्ट में अभियोग पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता व उम्र गोलू माली पुत्र मोहन माली निवासी जयप्रकाश नगर पुलिया के पास शिवपुरवा थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष ।

बरामदगी का विवरण- पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित पीडिता उम्र करीब 17 वर्ष सकुशल बरामद।

अपराधिक इतिहासः-

क्र०सं०

मु०अ०सं०

धारा

थाना

1.

0326/2023

363, 366, 376 (3) भादवि व 5L/6 पाक्सो एक्ट

सिगरा / कमि० वाराणसी

2.

0447/2025

137(2), 87, (64) 1 बीएनएसएस व 3/4 (1) पाक्सो एक्ट

सिगरा / कमि० वाराणसी

गिरफ्तार/सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. संजय कुमार मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

2. उ0नि0 पंकज पाण्डेय चौकी प्रभारी नगर निगम थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

3. का0 पंकज यादव थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

4. का0 जय प्रकाश थाना सिगरा कमिश्नरेट वाराणसी।

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त काशी जोन कमिश्नरेट वाराणसी

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
Comment As:

Comment (0)