वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चोरी गयी रायफल व कारतूस बरामद, अभियुक्त शिव कुमार पटेल गिरफ्तार
वाराणसी थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा चोरी गयी रायफल व कारतूस बरामद, अभियुक्त शिव कुमार पटेल गिरफ्तार
पुलिस आयुक्त वाराणसी के चोरी/लूट/नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण एवं वांछित/फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के कुशल नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्यूह" के तहत मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0368/2025 धारा-305 (ए) बीएनएस थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी का सफल अनावरण करते हुए अभियुक्त शिव कुमार पटेल पुत्र स्व० राम फकीर पटेल निवासी ग्राम नरउर थाना रोहनिया जिला वाराणसी को बाड़ासुर मन्दिर गेट के पास से दिनांक 19.12.2025, समय 22.30 बजे गिरफ्तार कर लिया गया जिसकी निशांदेही पर 01 अदद चोरी की रायफल व 03 अदद जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
घटना का विवरण-
दिनांक- 14.12.2025 को वादी मुकदमा द्वारा थाना रोहनिया पर सूचना दिया गया कि दि0 13.12.2025 को अज्ञात व्यक्ति द्वारा लिखित प्रा. पत्र दिया गया कि ग्राम जगतपुर स्थित मेरे किराये के मकान से लाईसेन्सी रायफल व बैग, ATM, आधार कार्ड, पैन कार्ड, चेक बुक व रु0-5000/- व जरूरी दस्तावेज व समरसिबल स्टार्टर, मिक्सी मशीन तार सहित चोरी हो गया है, जिसके आधार पर थाना रोहनिया पर मु0अ0सं0-0368/2025 धारा- 305 (ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना उ.नि. अमीर बहादुर सिंह द्वारा सम्पादित की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं नशे का आदी हूं जब मेरे पास नशा करने के लिये पैसा नही रहता है तो मैं छोटी-मोटी चोरी कर लेता हूं। दिनांक 13.12.2025 को शाम 06.00 बजे के करीब मैं रेलवे पटरी के किनारे से पीछे से जाकर दीवार के सहारे एक मकान पर चढ़कर छत की सीढ़ी से नीचे उतरकर कमरे से एक बन्दूक व स्टार्टर व एक बैग चोरी किया था भागते समय मैने रेलवे पटरी के किनारे झाड़ियों में बैग व स्टार्टर फेक दिया था तथा बन्दूक को अपने साथ ले जाकर एक प्लास्टिक बोरी से लपेटकर घर में ही जमीन में गाड़ दिया था पुलिस मेरे घर मुझे तलाशते हुए बार बार आ रही थी तो मैने राइफल को रेलवे क्रासिंग के पहले झाड़ियों में छिपा कर रख दिया था। बैग व स्टार्टर कहां फेंका था मुझे याद नही है। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की निशांदेही पर .315 बोर की राइफल तथा 3 अदद जिन्दा कारतूस बट कवर में रखा बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगण विवरण-
शिव कुमार पटेल पुत्र स्व० राम फकीर पटेल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम नरउर थाना रोहनिया जिला वाराणसी।
गिरफ्तारी का स्थान, दिनांक व समय-
बाड़ासुर मन्दिर गेट के पास, थाना रोहनिया दिनांक 19.12.2025, समय 22.30 बजे।
बरामदगी का विवरण-
01 अदद लाइसेंसी रायफल 315 बोर व 3 अदद जिन्दा कारतूस।
आपराधिक इतिहास-
1 - मु0अ0सं0-12/2007 धारा 401 भादवि थाना मण्डुवाडीह वाराणसी
2 - मु0अ0सं0-13/2007 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मण्डुवाडीह वाराणसी
3 - मु0अ0सं0-243/2025 धारा 60 अबकारी अधि० थाना रोहनिया वाराणसी
4- मु0अ0सं0-0368/2025 धारा- 305 (ए)/ 317 (2)/331 (4) बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रोहनिया वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1- प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
2- उ0नि0 अमीर बहादुर सिंह थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
3-उ0नि0 प्रमोद कुमार गुप्ता, थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
4- का0 रामाश्रय यादव, थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
5- हे0का0 सुधीर कुमार सिंह, थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
6- का0 शीत कुमार वर्मा थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी।
सोशल मीडिया सेल
पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन,
कमिश्नरेट वाराणसी।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल.. वाराणसी
वाराणसी थाना सिगरा पलिस द्वारा ऑनलाइन भाग्य लक्ष्मी एप के माध्यम से जआ खेलने वाले 3 अभियुक्तगण को मय जुआ के माल 2165/- रुपये व 1 एण्ड्राएड टैबलेट के साथ गिरफ्तार किया गया
वाराणसी थाना सिगरा पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के गुम हुए कुल 12 एण्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद किया गया
