नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ अभियुक्त श्याम चौहान वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 31 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद


नशीला पदार्थ हेरोइन के साथ अभियुक्त श्याम चौहान वाराणसी थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कब्जे से 31 ग्राम नाजायज हेरोइन बरामद
पुलिस आयुक्त वाराणसी के अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में एवं सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ के कुशल नेतृत्व में थाना सारनाथ पुलिस टीम द्वारा मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त श्याम चौहान पुत्र उमानाथ चौहान निवासी आशापुर थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी को आज दिनांक- 29.07.2025 को समय करीब 03.50 बजे हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से कुल 31 ग्राम नाजायज़ हेरोइन व 300/-रु0 नगद बरामद हुआ। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सारनाथ पुलिस द्वारा मु0अ0सं0-0340/2025 धारा 8/21 एन०डी०पी०एस० एक्ट पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
श्याम चौहान पुत्र उमानाथ चौहान निवासी आशापुर थाना सारनाथ वाराणसी उम्र लगभग 32 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण-
कब्जे से 31.00 ग्राम नाजायज हेरोइन (कीमत लगभग 60,000/- रुपये) व 300/- रुपया नगद बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी का स्थान, दिनांक व समय-
हिरामनपुर रेलवे क्रासिंग के पास से, दिनांक- 29.07.2025 को समय करीब 03.50 बजे।
आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0सं0 24/2024 धारा 8/20 एनपीएस एक्ट थाना कोतवाली कमि० वाराणसी।
2. मु0अ0सं0 501/2024 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
3. मु0अ0सं0 340/2025 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना सारनाथ कमि० वाराणसी।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम का विवरण-
थानाध्यक्ष विवेक कुमार त्रिपाठी, उ०नि० अनिल सिंह, उ0नि0 पवन राय, हे0का0 विनोद कुमार व हे0का0 पंकज सिंह थाना सारनाथ कमिश्नरेट वाराणसी ।
रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी