अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय अमेठी में दौरा


अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा का तीन दिवसीय अमेठी में दौरा
अमेठी सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा अपने तीन दिवसीय दौरे के आज तीसरे दिन जनसुनवाई, शोक संवेदना, भेट मुलाकात, किसान मेला, खेलकूद प्रतियोगिता एवं समाज के वरिष्ठजनों के साथ क्षेत्र की क्षेत्रीय व आमजन समस्याओं के शीघ्र निराकरण पर चर्चा
सांसद किशोरी लाल शर्मा ने आज अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत गौरीगंज में जनता से मुलाकात की और कई सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों में भाग लिया सुबह से दोपहर तक केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में आयोजित जनसुनवाई में क्षेत्रीय जन समस्याओं को सुना और समाधान करने का भरोसा दिलाया। कई विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता हुई।
कांग्रेस कार्यालय से निकलकर शोक संवेदना में दिनेश मिश्रा जी के बहू के आकस्मिक निधन पर उनके घर पहुंच कर शोक संतृप्ति परिवार को ढांढस बधाया।
माननीय सांसद किसान मेला एवं विराट दंगल कार्यक्रम मां काली धाम रानीपुर जामों बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे । मेला और दंगल के आयोजक लल्लन मिश्रा ने सांसद जी, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंघल का स्वागत किया।
सांसद शर्मा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका उत्साह वर्धन किया। प्रतियोगिता में आमंत्रित करने के लिए एवं शानदार आयोजन के लिए आयोजक के प्रति आभार जताया।

काला कानून वापस लेने एंव टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन

अमेठी पाँच सितम्बर शिक्षक दिवस होने के मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ अमेठी के बैनर तले जनपद अमेठी के 31मार्च 2025 को सेवानिवृत 27 शिक्षकों को सम्मानित किया गया

भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 81वीं जयंती अमेठी में बड़े उत्साह के साथ मनायी गयी
