•   Wednesday, 17 Sep, 2025
Amethi Primary Teachers Association submitted a memorandum to the Prime Minister through the Distric

काला कानून वापस लेने एंव टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

काला कानून वापस लेने  एंव  टेट की अनिवार्यता खत्म करने हेतु अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिया जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन

अमेठी:-उत्तर प्रदेश के प्राथमिक शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देशन में एवं संजय सिंह के आवह्म पर प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद अमेठी की संयुक्त कार्य समिति की अगुवाई मे,आज अशोक कुमार मिश्र प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष अमेठी  , मंत्री अरुण कुमार सिंह , माध्यमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष शिवभूषण उपाध्याय , जय प्रकाश द्विवेदी के संयुक्त नेतृत्व में जनपद अमेठी से हजारों शिक्षकों  एवं शिक्षिकाओं ने  रणंजय इंटर कालेज गौरीगंज के प्रांगण में एकत्र होकर पैदल मार्च करते हुए जिलाधिकारी अमेठी कार्यालय पहुंचकर काला कानून वापस लेने एवं टी ई टी की अनिवार्यता खत्म करो ,आदि प्रमुख मांगों की पत्रावली जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया गया । इसी  कड़ी में अमेठी प्राथमिक शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष अशोक कुमार मिश्र ने बताया कि टी ई टी ( टेट ) सेवा शर्तों का पूर्णतया उल्लेख किया गया है । जब कोई सेवा शर्त पूरी करके ही  अपनी सर्विस में आता है । तो बीच में बदलाव करना संवैधानिक नहीं है । हमारे कुछ शिक्षक टीईटी  ( टेट ) की योग्यता भी नहीं प्राप्त की है । सरकार के 2017 संशोधन की विसंगति से जो स्थिति पैदा हुई है । इस विसंगति को दूर करने के लिए प्रधानमंत्री भारत सरकार को ज्ञापन दिया  गया है । प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष जामों राम ललन द्विवेदी ने ब्लॉक इकाई जामों से सैकड़ो शिक्षकों के साथ धरने को और अधिक रोचक एवं संघर्षशील बनाने में अहम भूमिका निभाई है ।

रिपोर्ट- कुलदीप सिंह... अमेठी
Comment As:

Comment (0)