•   Saturday, 27 Sep, 2025
As part of the safety campaign Rotary Academia vaccinated female students against cervical cancer

सुरक्षा अभियान के तहत रोटरी एकेडीमिया ने छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव का टीका लगाया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

सुरक्षा अभियान के तहत रोटरी एकेडीमिया ने छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव का टीका लगाया

प्रयागराज:- 26 सितंबर। रोटरी एकेडीमिया ने मुम्बई की समाजसेवी संस्था कैंसर पेशेन्ट एड एसोसिएशन (CPAA) के सहयोग से प्रातः 8 से 11 बजे तक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) में निःशुल्क टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 87 छात्राओं को गर्भाशय ग्रीवा कैंसर से बचाव की पहली डोज दी गई। मेडिकल सहयोग न्यू सहारा हॉस्पिटल और नाज हॉस्पिटल द्वारा प्रदान किया गया।

रोटरी वर्ष 2024-25 में “सुरक्षा” नाम से शुरू हुए इस अभियान का नेतृत्व प्रोजेक्ट अध्यक्ष रो डॉ. गजाला इक़बाल ने किया। डॉ. तबस्सुम नक़वी, डॉ. मोहम्मद कदीर और डॉ. उम्मुल खैर फात्मा उपाध्यक्ष की भूमिका में सक्रिय रहीं। शिविर में रोटरी एकेडीमिया के अध्यक्ष रो डॉ. सैयद नाज़िम, पूर्व अध्यक्ष रो आफ़ताब अहमद, रो अशरफ़, रो तारिक सलमान, रो शीबा ख़ान, क्लब फ़ैसिलिटेटर रो शम्स तबरेज़, रो आरिफ और सचिव रिजवानी ख़ान भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं के लिए भोजन की व्यवस्था की गई, जबकि परिवहन की जिम्मेदारी रो सुनील जायसवाल ने निभाई। यह शिविर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3120 और 3030 के संयुक्त अभियान का हिस्सा था, जिसका संचालन मुंबई से आईं डॉ. नुपुर खरे और डॉ. संगीता लोढ़ा ने किया। प्रयागराज में अभियान का समन्वय रो पंकज जैन द्वारा किया गया।

रिपोर्ट- मो रिजवान अंसारी. जिला संवाददाता इलाहाबाद
Comment As:

Comment (0)