•   Tuesday, 19 Aug, 2025
Based on information from an informer the dynamic SHO of Jaitpura police station Brijesh Mishra arrested 5 persons playing card gambling a

Based on information from an informer, the dynamic SHO of Jaitpura police station Brijesh Mishra arrested 5 persons playing card gambling and caught them along with 52 open cards a sealed pack of cards and Rs 48460 used in gambling

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

वाराणसी थाना जैतपुरा पुलिस द्वारा "ऑपरेशन चक्रव्युह" के तहत मुखबिर की सूचना पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तगण को ताश के 52 खुले पत्ते व सीलबन्द ताश की एक गड्डी व जुए प्रयुक्त 48,460 रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया।

पुलिस आयुक्त वाराणसी द्वारा अपराधों की रोकथाम के मद्देनजर चोरी/लूट की घटनाओ के सफल अनावरण एवं वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन मे, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज व थानाध्यक्ष जैतपुरा के नेतृत्व में थाना जैतपुरा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 48,460 रुपये व खुले 52 ताश के पत्ते व सीलबन्द ताश की एक गड्डी के साथ ईश्वरगंगी पोखरा के पास से दिनांक 26/07/2025 को नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का विवरण- दिनांक- 26.06.2025 को उ0नि0 राज कुमार मय हमराह का० संदीप कुमार, का0 चालक

जगदीश दीक्षित, चौकाघाट चौकी प्रभारी उ०नि० शिवम मिश्रा, उ०नि० कपिल देव यादव, उ०नि० शिवशंकर यादव, हे0का0 कुलदीप सिंह, व फैन्टम 24 के कर्मचारीगण का० उत्तम सिंह व का० उमेश कुमार के साथ श्रावणमास व आगामी त्यौहार के दृष्टिगत क्षेत्र में शान्ति व्यवस्था, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन में मामूर थे कि मुखबिर से सूचना मिली की ईश्वरगंगी पोखरा के पास पीपल के पेड़ के नीचे बने चबूतरे पर कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों से रुपयों की हार जीत का जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर थाना स्थानीय की उपरोक्त पुलिस टीम मौके पर पहुँच कर ताश के पत्तों से जुआ खेलते हुए 05 नफर अभियुक्तगण को जुए में प्रयुक्त 48,460 रुपये व खुले 52 ताश के पत्ते व सीलबन्द ताश की एक गड्डी के साथ ईश्वरगंगी पोखरा के पास पीपल के पेड़ के नीचे से दिनांक 26/07/2025 को अन्तर्गत धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम में नियमानुसार गिरफ्तार कर पुलिस हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

अभियुक्तगण-

1. प्रिंस पाठक पुत्र रमेश पाठक निवासी चन्धासी थाना मुगलसराय जनपद चन्दौली उम्र करीब 26 वर्ष

2. राजेश सेठ पुत्र स्व० विष्णु सेठ निवासी जे 54/20 बी दारानगर थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 50 वर्ष

3. अभिषेक मौर्या पुत्र सत्यनारायण प्रसाद मौर्या पता म०-नं० डी 59/26 रथयात्रा महमूरगंज थाना सिगरा वाराणसी उम्र करीब 36 वर्ष

4. दिलीप यादव पुत्र चुन्नू यादव निवासी बी 21/90 कमच्छा थाना भेलूपुर वाराणसी उम्र करीब 29 वर्ष

5. सुनील श्रीवास्तव उर्फ बच्चा पुत्र स्व० इकबाल बहादूर श्रीवास्तव निवासी बी 150 रेलवे कालोनी चुनार थाना बड़ीबाजार मिर्जापुर हाल पता डा० एके0 सिंह के मकान के पास संजय नगर थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र करीब 47 वर्ष।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान दिनांक- 26/07/2025, स्थान- ईश्वरगंगी पोखरा के पास से।

बरामद सम्पत्ति का विवरण- 48,460 रुपये व खुले 52 ताश के पत्ते व सीलबन्द ताश की एक गड्डी (जुआ में

प्रयुक्त)

आपराधिक इतिहास- मु0अ0सं0 178/2025 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी।

गिरफ्तार बरामदगी करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

1. उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष, थाना जैतपुरा, कमिश्ररेट वाराणसी

2. उ0नि0 राज कुमार, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

3. उ0नि0 शिवम मिश्रा, चौकी प्रभारी चौकाघाट, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

4. उ0नि0 कपिल देव यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

5. उ0नि0 शिवशंकर यादव, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

6. हे0का0 कुलदीप सिंह, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

7. का0 उत्तम सिंह, फैण्टम 24, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

8. का0 उमेश कुमार, फैण्टम 24, थाना जैतपुरा, कमिश्नरेट वाराणसी

सोशल मीडिया सेल पुलिस उपायुक्त, जोन-काशी, कमिश्नरेट वाराणसी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)