•   Wednesday, 17 Sep, 2025
Based on the complaint of the injured inspector a case was registered against ten named and 60 other unidentified persons at the Cantt police statio

वाराणसी घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में रात करीब 12:45 बजे दस नामजद और 60 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया

Generic placeholder image
  Varanasi ki aawaz

दस नामजद समेत 70 वकीलों पर देर रात केस

वाराणसी। घायल दरोगा की तहरीर पर कैंट थाने में रात करीब 12:45 बजे दस नामजद और 60 अन्य अज्ञात पर केस दर्ज किया गया। इसमें अजीत मौर्या, मोहित मौर्या, अजीत वर्मा उर्फ राजा, राजन पांडेय, शेखर यादव, अजीत सिंह, सुमित सिंह, आलोक सौरभ, प्रकाश शंकर श्रीवास्तव और ईशान नामजद हैं।
इसके अलावा 60 अज्ञात पर हत्या के प्रयास, गैरइरादतन हत्या के प्रयास, बलवा, गैरकानूनी तौर पर इकट्ठा होना, धारदार हथियार से वार, सरकारी कर्मचारी पर हमला, सरकारी काम में बाधा, डकैती, डकैती के लिए चोट पहुंचाना, 7 सीएलए एक्ट समेत अन्य धाराएं लगी हैं। आरोप है कि सभी ने लामबंद होकर लोक सेवक के कर्तव्य में बाधा डालते हुए खतरनाक हथियार से लैश होकर घेर कर गाली गलौज की। धमकी देते हुए जान से मारने की नियत से मारपीट कर मरणासन्न अवस्था में नाले में फेंक दिया। उसके पर्स से पहचान पत्र, पुलिस परिचय पत्र, 4200 रुपये छीन लिये और वर्दी फाड़ दी।

रिपोर्ट- युवराज जायसवाल, वाराणसी
Comment As:

Comment (0)